- बरेली में आठवीं इलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
- बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप भी उत्तर प्रदेश में करवाना मेरा लक्ष्य है: नीरज सिंह
अथाह संवाददाता
बरेली। आठवीं इलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप बरेली में आयोजित की गई जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि एवं यूपी बॉक्सिंग चेयरमैन नीरज सिंह ने विजय खिलाड़ियों को ट्रॉफी में मेडल देकर सम्मानित किया।
बरेली में आठवीं इलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को संबोधित करते हुए यूपी बॉक्सिंग चेयरमैन नीरज सिंह ने कहा कि विश्व में देश का परचम लहराने में खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमेशा छोटे शहरों से आकर खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और बड़ी चैंपियनशिप जीती है छोटे शहरों से ही अच्छे खिलाड़ी निकाल कर देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बॉक्सिंग के माध्यम से खिलाड़ी उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। साथ ही साथ खिलाड़ियों के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के माध्यम से खिलाड़ी को अच्छी सुविधा और अच्छे कोच उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी क्योंकि आज के समय में इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी बॉक्सिंग चेयरमैन के रूप में मेरा प्रयास है की उत्तर प्रदेश में बॉक्सिंग खेल को बढ़ावा देना और आगे आने वाले समय में बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप भी उत्तर प्रदेश में करवाना मेरा लक्ष्य है।इस अवसर पर उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर साथ मे बॉक्सिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया प्रेजिडेंट अजय सिंह, ओलिंपिक मैडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह, सेकटरी प्रमोद कुमार, बॉक्सर स्वीटी बूरा, मेयर बरेली उमेश गौतम, रोहित पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।