Dainik Athah

स्वच्छ, सम्पन्न और विकसित जनपद बनाने में प्रत्येक नागरिक की होती है अहम भूमिका: विमल कुमार शर्मा

  • सुशासन सप्ताह पर डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित
  • कार्य में पारदर्शिता लाने से आम जनमानस को लाभ पहुंचेगा और सरकार की अच्छी व साफ छवि जनता में रहेगी
  • मेज के इस पार और उस पार का अन्तर समाप्त करना आवश्यक, स्वयं में सकारात्मक बदलाव लाएं: इन्द्र विक्रम सिंह


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के दिशा—निदेर्शों के क्रम में ”सुशासन सप्ताह” मनाया जा है, जिसके क्रम में ”प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में से नि पूर्व डीएम विमल कुमार शर्मा द्वारा शिरकत की गयी। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा मुख्य अतिथि विमल कुमार शर्मा को कलेक्ट्रेट और विकास भवन का निरीक्षण कराया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य अतिथि द्वारा प्रार्थियों से मुलाकात की गयी और मौके पर उनकी समस्या का निराकरण कराया गया। कलेक्ट्रेट और विकास भवन में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा कराये गये विकास कार्य सहित अन्य कार्य सोच से परे है, बहुत बेहतरीन बदलाव हुए है।

दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम ”विकसित गाजियाबाद@2047” को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विमल कुमार शर्मा ने कहा ?कि आज से 10 वर्ष पूर्व तक यह जनपद एक गांव सा लगता था और वर्तमान में यह बहुत अच्छा शहर बन गया, यह आप लोगों की लगन व मेहनत का परिणाम है, जो कि बहुत सराहनीय है। अपने—अपने कार्य क्षेत्र में हर समय कोई ना कोई नई चुनौतियां आती रहती हैं और यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन चुनौतियां से लड़ते हुए किस प्रकार अपने कार्य को अंजाम देते है। जनपद को विकसित जनपद बनाने में आप लोगों द्वारा जो विचार रखे गये है उससे लगता है कि आने वाले एक—दो दशक में जनपद विकसित गाजियाबाद बनने की ओर पूर्णत: अग्रसर हो जायेगा।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पूरा देश सुशासन सप्ताह मना रहा है और इसको फलीभूत बनाने के लिए आम जनमानस से मिलना बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी को स्वयं में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए। अभी भी मेज के इस पार और उस पार में अन्तर समझा जाता है। जिस दिन इस अन्तर को समाप्त करते हुए सभी में इंसानियत की भावना उजागर होगी और उस दिन से कोई भी पीड़ित नहीं होगा, कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो यह कह सके की उसका उत्पीड़न हुआ है।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने ”विकसित गाजियाबाद@2047” के सम्बंध में कहा कि जनपद को 2047 तक वि?कसित जनपद बनाना है, जिसके लिए लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व सम्बंधित गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *