जिला जज व डीएम ने किया जेपीएलडी का उद्घाटन
गाजियाबाद। जिला कारागार डासना में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार-दशम, जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह, अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट कल्पना सक्सेना, अपर जिला मजिस्ट्रेट, गम्भीर सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त सच्चिदानन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियबाद कुमार मिताक्षर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन मुरारी मोहन पाण्डेय द्वारा जिला कारागार के संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण के अवसर पर कारागार पर उपस्थित होकर कारागार के वार्षिक शीतकालीन खेल महोत्सव ‘जेल प्रीमियर लीग डासना (जेपीएलडी) के उद्घाटन में भाग लिया गया। ‘जेल प्रीमियर लीग खेल महोत्सव सत्र 13 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार दशम द्वारा अतिविशिष्ट अतिथि डीएम इन्द्र विक्रम सिंह एवं अन्य सम्मानित अतिथिगण की उपस्थिति में स्वयं क्रिकेट खेलकर किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथिगण द्वारा बैरक संख्या-08 एवं बैरक संख्या-21/22 के बीच जेपीएल के प्रथम मैच का आनन्द लेते हुये सभी बंदी खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया गया। जनपद न्यायाधीश एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों को चश्मे का वितरण किया गया एवं कारागार चिकित्सालय, पाकशाला, पुरुष एवं महिला अहाता का निरीक्षण करते हुए बंदियों की परेड देखी गयीं। कारागार में चलाये जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण, प्रोढ़ शिक्षा, सिलाई प्रशिक्षण तथा जेल में साफ सफाई, सौंदर्याकरण, हरियाली, आर्ट गैलरी तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा कारागार में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता एम०के० तोमर, जेलर आलोक शुक्ला, डिप्टी जेलर अरविन्द कुमार, डा बृजेश पाण्डेय, शिवानी यादव, कृती दोहरे, वरिष्ठ सहायक सीएल सिंह, फार्मासिस्ट कमलेश सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।