परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से चलेगी नमो भारत ट्रेन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद में 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 31 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नमो भारत ट्रेन सुबह 8 बजे से संचालित होती है लेकिन परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए सुबह 6 बजे नमो भारत चलेगी। बतादें कि एक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रीलिम्स परीक्षा दो सत्र में सुबह 9:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे पर 2-2 घंटे की होगी। परीक्षा से पहले 19 दिसंबर एक बार फिर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। सभी परीक्षार्थी को सूचित किया गया है कि वह किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक उपकरण न लेकर आएं। यदि वह वाहन या उपकरण लेकर आते हैं तो वाहन पार्किंग और उपकरण क्लॉक रूम में जमा करा दें। इसके लिए परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का पार्किंग शुल्क या सामान रखने का शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी के पास भी मोबाइल नहीं होना चाहिए।