अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला गाजियाबाद ने जिले के सक्रिय सदस्यों की सूची मंगलवार को चस्पा कर दी।
जिला भाजपा अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया के निर्देशानुसार उन्होंने मंगलवार को जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर जिले के 1050 बूथों के 1600 सक्रिय सदस्यों की सूची चस्पा कर दी। उन्होंने इसके साथ ही सभी सक्रिय सदस्यों को बधाई भी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।