वीवीआईपी इंस्टीट्यूट के यश गर्ग का चयन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। वीवीआई इंस्टीटूटआॅफ क्रिकेट के खिलाडी यश गर्ग का विजय हजारे ट्राफी के लिए हुआ। चयन होने पर बोर्ड आॅफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने यश गर्ग को बधाई दी।
वीवीआई इंस्टीटूटआॅफ क्रिकेट के खिलाडी यश गर्ग का विजय हजारे ट्राफी के लिए हुआ। इस चयन के बाद यश गर्ग वीवीआईपी स्टेडियम नेहरू नगर के प्रबंधक दीपक त्यागी के साथ बोर्ड आॅफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। त्यागी यश गर्ग को बधाई दी। यश गर्ग अंडर 19 व यूपीटी 20 लीग में भी खेल चुके है। उनके साथ में कोच कमल निगम रहे। यश गर्ग के चयन से वीवीआई अकादमी में खुशी का माहौल है सभी खिलाड़ियों ने यश गर्ग को बधाई दी।