Dainik Athah

Daler Mehndi हुए Fake News के शिकार, जानिए क्या है सच्चाई

अथाह ब्यूरो, नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को लेकर उड़ती-उड़ती खबरें आ रही थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंगर ने अपनी उड़ रही फर्जी खबरों पर बयान दिया है। उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम के अधिकारित अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर इस खबर को सिरे से खारिज किया है।अपनी पोस्ट के नीचे उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाने और झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.’

गिरफ्तारी की खबर को किया खारिज

सिंगर Daler Mehndi ने वीडियो में ये कहा, ‘हैलो मैं हूं दलेर मेहंदी और ताजा खबर ये है कि दलेर मेहंदी गिरफ्तार हो गए हैं। ये गलत खबर फैलाई गई है। मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि देखो जी देशद्रोहियों ने, चापलूसों ने और खलबली व गंध फैलाने वाले लोगों ने ये खबर फैलाई है। इनसे बचिए, ऐसी खबरें फैलाने वाले लोगों से और अपने आपको सचेत रखो।’

झूठी अफवा फैलाने वालों के खिलाफ लिया जाए लीगल एक्शन : दलेर

इस वीडियो में दलेर ये भी कहते है, ‘मुझसे ज्यादा पंजाबियों की सेवा कोई नहीं कर सकता है। मेरा गाना ‘तुनुक तुनुक’ बहुत साफ सुथरा गाना है, बहुत प्यारा गाना है। ये गाना पूरी दुनिया में बजा है और साउथ कोरिया वाले भी इस पर नाचते हैं।

मैं जन्मा और पढ़ा बिहार में, और दिल्ली में रहकर, अमेरिका में रहकर पूरी दुनिया में पंजाबी को मशहूर किया है। अपना खाया है और अपना कमाया है। ये जो बेवकूफ बनाने वाले लोग हैं इनसे बचो और जूते मारो इन्हें।

अपना नाम पूरी दुनिया में मशहूर किया है, प्यारी दस्तार, प्यारी पग बांध कर, जूडे बांध कर किया है। नशा की बातें करके नहीं किया। इसीलिए प्यार बनाए रखो, प्यार बनाए रखो, प्यार बनाए रखो। मेरे वकील ने बताया है कि इस तरह के जितने भी झूठ फैलाने वाले लोग हैं, उन सबके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *