अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद न्यायालय में चली आ रही हड़ताल 37 दिन बाद समाप्त हो गई। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि 22 वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार से मुलाकात की। दोनों पक्षों की वार्ता में एक -दूसरे के गिला शिकवे दूर हुए। इसके बाद जनपद न्यायाधीश ने आश्वासन दिया कि वकीलों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इसके बाद बार ने हड़ताल समाप्त की घोषणा की। अब बृहस्पतिवार से अधिवक्ता काम पर लौटेंगे।
बार सचिव अमित नेहरा ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे जनपद न्यायाधीश और अन्य न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में वकीलों के साथ हुई वार्ता में न्यायिक अधिकारियों ने खेद प्रकट किया है। आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को पूरी तरह से रोका जाएगा। इसलिए चार नवंबर से शुरू हुए आंदोलन को समाप्त करते हुए 12 दिसंबर से सुचारू रूप से न्यायिक कार्य करेंगे। सचिव ने बताया कि हड़ताल के कारण अधिवक्ता और वादकारी को किसी भी पत्रावाली की सुनवाई की तिथि के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए 12 व 13 दिसंबर को किसी भी पत्रावली पर कोई प्रतिकूल प्रविष्टि जारी नहीं की जाएगी।