- जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के उपरान्त किया कलेक्ट्रेट प्रांगण का औचक निरीक्षण
- जहां स्वच्छता होगी वहां एक स्वस्थ सुविचार का उद्भव होगा: इन्द्र विक्रम सिंह
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रतिदिन की तरह प्रात: 10:00 बजे से अंतिम व्यक्ति की शिकायत सुनने के तक जनसुनवाई की। इस दौरान जीडीए, विकास भवन, पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें सहित अन्य निवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकतार्ओं, आवेदनकतार्ओं की अपीलों को गम्भीरता से सुना व समझा गया। इसके उपरान्त उनकी शिकायतों और आवेदनों पर विचार करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता से समयांतराल में निस्तारण किया जाये।
जनसुनवाई के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यालयों, गोदामों और खाली पड़े स्थानों सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की उक्त जगहों पर बेकार पड़े व निष्प्रोज्य सामान को नियमानुसार हटाया जाएं। हर जगह साफ—सफाई की जाये। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएं, जहां स्वच्छता होगी वहां एक स्वस्थ सुविचार का उद्भव होगा। प्रांगण में जहां—जहां ग्रीन बैल्ट है वहां पौधों पर विशेष ध्यान दिया और अधिक पौधे लगाएं जाऐं। जरूरी नहीं है कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान ही वृक्षारोपण किया जाएं, वृक्ष हमारे लिए कितने आवश्यक है यह हम सभी जानते हैं इसलिए कभी भी मौके मिलें तो वृक्ष जरूर लगाने चाहिए। उन्हें लगाने के उपरांत उनकी देख—रेख करना भी जरूरी है। हमें अपने आस—पास के प्रवेश को सदैव स्वच्छ रखना चाहिए।
इस दौरान अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।