अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को औरियनप्रो फैक्ट्री का भ्रमण किया और उद्यमी संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल द्वारा किया गया।
उपेंद्र गोयल, अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ द्वारा आयोजित फैक्ट्री भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार में मंत्री व गाजियाबाद के प्रभारी असीम अरुण द्वारा विधायक संजीव शर्मा, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अतुल वत्स, के साथ बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित औरियनप्रो फैक्ट्री, जो मेट्रो गेट्स, सिक्योरिटी गेट्स और आधुनिक उपकरण बनाने वाला बहुत ही हाईटैक उद्योग है, का भ्रमण किया। औरियनप्रो के प्रबंध निदेशक संजीव सचदेव ने मंत्री का गेट पर स्वागत करा और उन्हें फैक्टरी भ्रमण कराया। मंत्री ने सारे प्रॉसेस और फाइनल उद्पाद को समझा, देखा और फैक्ट्री के सिस्टम्स की बहुत प्रशंसा की। इस दौरान उद्यमी सर्व बृजेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, मंजीत सिंह, विश्वेंद्र गोयल, राजीव गुप्ता, नीरज चौधरी, संजीव गुप्ता, अनिल गर्ग, रामावतार जिंदल, संजीव अरोड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, अनिल तनेजा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रभारी मंत्री ने विधायक , सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय में उपस्थित उद्यमियों की समस्याएं सुनीं, उचित आदेश जारी किए और शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। सभी उद्यमियों की मुख्य मांग यूपीसीडा की जमीनों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराना और इस विषय में उद्यमियों की मुख्य मंत्री से समय लेने की रही। मंत्री की त्वरित कार्य शैली की सभी उद्यमियों ने जमकर तारीफ की। मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल, हिंदू इकोनॉमिक फोरम (गाजियाबाद चैप्टर) के अध्यक्ष संजीव सचदेव मंचासीन रहे। आईआईए के मनोज अग्रवाल, अमृत स्टील कंपाउंड के सत्यभूषण अग्रवाल, हर्षा कंपाउंड के अजीत सिंह नंदा, साउथ साइड के महेश अग्रवाल, दिनेश मक्कड़, प्रीतपाल सिंह, आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट के किरण पांचाल, एआईएमओ के निर्मल सिंह, अरुण अग्रवाल एवं अन्य अनेक उद्यमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सुशील अरोड़ा द्वारा मंत्री को धन्यवाद के साथ सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।