Dainik Athah

उत्तर प्रदेश पवेलियन में उमड़ी भीड़, बना व्यापार मेले का मुख्य आकर्षण

अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली
। उत्तर प्रदेश पवेलियन ने व्यापार मेले में अपनी विविधताओं और उत्कृष्टता के साथ हजारों आगंतुकों को आकर्षित किया है। यहां प्रदेश की समृद्ध विरासत, औद्योगिक क्षमता और नवीनता का अनूठा प्रदर्शन किया गया है।
पवेलियन में चिकनकारी कढ़ाई, विश्व-प्रसिद्ध पीतल शिल्प और बनारसी सिल्क जैसे पारंपरिक कला रूपों के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग औरआईटी जैसे क्षेत्रों में की गई प्रगति को भी प्रदर्शित किया गया है।
दर्शकों को कन्नौज के इत्र, लखनवी चिकनकारी, मुरादाबाद के ब्रासवेयर विशेष रूप से पसंद आ रहे हैं। पवेलियन ने उत्तर प्रदेश को व्यापार और संस्कृति का वैश्विक केंद्र साबित किया है। स्टाल धारकों को काफी संख्या में इन्क्वायरी प्राप्त हो रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के आर्थिक विकास और अपने नागरिकों के लिए अवसर सृजित करने के प्रति प्रतिबद्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *