Dainik Athah

भाजपा के संजीव शर्मा की शानदार बढ़त

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी


गाजियाबाद । गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई पहले राउंड से ही भाजपा के संजीव शर्मा ने करीब तीन हजार मतों से बढ़त बनाई जो लगातार जारी है ।

दोपहर करीब 11:45 तक हुई 14 राउंड की मतगणना में संजीव शर्मा को 56459 मत प्राप्त हो चुके थे जबकि सपा गठबंधन प्रत्याशी को 15819 और बसपा के पीएन गर्ग को 6500 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 14 वें राउंड में 40 हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाते हुए पहले स्थान पर और सपा गठबंधन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि बसपा के पीएन गर्ग तीसरे स्थान पर सत्यपाल चौधरी चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी की बढ़त से समर्थको और प्रत्याशी के चेहरे खिले हुए हैं। आखिरी राउंड तक जिस प्रत्याशी को 25 हजार से अधिक वोट मिलेगी उसी की जमानत बच पाएगी। मतदान के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि भाजपा प्रत्याशी को उपचुनाव में शानदार जीत होगी। जबकि सपा गठबंधन प्रत्याशी विजय नगर क्षेत्र में ही मतदाताओं के मन में जगह नहीं बना पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *