अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। सड़क जाम कर प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार को आक्रोषित अधिवक्ताओं ने जिला जज का पुतला फूंका। इस दौरान महिला अधिवक्ता भी नारेबाजी करती दिखीं। अधिवक्ताओं ने पुलिस- प्रशासन और जिला जज के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी करते हुए लाठी चार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बता दें कि अधिवक्ता 29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।
एक कार में हुई तोड़फोड़: गाजियाबाद में कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर वकीलों के प्रदर्शन के दौरान एक राहगीर की कार में तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते तत्काल मौके पर पहुंचकर कार चालक को समझा बुझाकर शांत किया। सेंट्रो कार संख्या डीएल-2सीएई-7691 के चालक ने कविनगर सर्विस रोड से कार निकालने का प्रयास किया था। तोड़फोड़ के चलते कार का अगला शीशा (विंड शील्ड) डैमेज हो गया।
16 को कई राज्यों के वकील जुटेंगे: गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि सड़क जाम कर दो घंटे का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता 16 नवंबर को गाजियाबाद में महासम्मेलन का आयोजन करेंगे। सम्मेलन में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अधिवक्ता भी शामिल होंगे और आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।
आमजन को हुई परेशानी: वकीलों के द्वारा 12 से 2 बजे तक हापुड़ रोड पर जाम लगाकर किए गए प्रदर्शन के दौरान आमजन को परेशानी को सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोगों पैदल जाना पड़ा। लोग लगेज कंधे पर लेकर जाते भी देखे गए।
जिला जज को बर्खास्त करने की मांग तक जारी रहेगा आंदोलन: संजय मुदगल
मोदीनगर। राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदीनगर की कार्यकारिणी की बैठक को अध्यक्ष सुधीर वशिष्ठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन अध्यक्ष उत्तम त्यागी सचिव सौरभ मुदगल व अधिवक्तागणो सयुक्त रूप से मिलकर हाईवे को जाम करने का निर्णय लिया व प्रदर्शन किया। मांग की गई कि 29 अक्टूबर को जिला जज द्वारा न्यायालय में अधिवक्ताओ द्वारा आपत्ति जनक भाषा का उपयोग किया गया जो शर्मनाक है। उन्होंने जज गाजियाबाद ने निहत्थे अधिवक्ताओ पर पुलिस को बुलवा कर बर्बरता पुर्वक लाठी चार्ज कराया जिसमे काफी अधिवक्ता घायल हुए और एक झुठा मुकदमा अधिवक्ताओ पर दर्ज कराया है।
राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन मोदीनगर जिला जज द्वारा किये गये उक्त कृतय की धोर निंदा करते हुए तथा जिला जज के तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाये व अधिवक्ताओ पर जो झुठा मुकदमा दर्ज किया गया है उसको वापस लिया जाये। और घायल अधिवक्ताओ को मुआवजा दिया जाए। राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदीनगर के सचिव संजय मुदगल ने बताया की अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल को जल्द लाना चाहिए। तभी अधिवक्ताओ को अधिकार मिलेगे।
प्रर्दशन मे संजिव चिकारा एडवोकेट, जयसिंह एडवोकेट, सजिव शर्मा एडवोकेट, बालेश्वर शर्मा एडवोकेट, अनुराग गुप्ता एडवोकेट, विक्रांत चौधरी एडवोकेट, अरविन्द सिंह एडवोकेट, निशान्त त्यागी एडवोकेट, नकुल त्यागी एडवोकेट, ताराचन्द गौतम एडवोकेट, विकरान्त चौधरी एडवोकेट, वेदप्रकाश शर्मा एडवोकेट, राजकुमार त्यागी एडवोकेट, नितिन कुमार एडवोकेट, अजीत कुमार एडवोकेट, उन्मेश शर्मा एडवोकेट, विरेन्द्र सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार एडवोकेट, अरूण दहिया एडवोकेट, सजीव कौशिक एडवोकेट, विजय विशिष्ठ एडवोकेट, राम कुमार कलकल एडवोकेट, महेश यादव एडवोकेट, राखी त्यागी एडवोकेट, रेखा गिरी एडवोकेट, मोहित बसंल एडवोकेट, मृदु बिन्दल एडवोकेट, क्रिती सिंह , सपना, राहुल, सुजल आदि उपस्थित रहे।