Dainik Athah

हमीरपुर में पत्रकारों पर हमला करने वाले अनुरागी भाजपा से निष्कासित

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के महासचिव अरुण त्रिपाठी ने संगठन की ओर से मुख्यमंत्री से की थी मांग

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के निर्देश पर हमीरपुर में पत्रकरों पर जानलेवा हमला करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला पवन राजा अनुरागी को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के महासचिव अरुण त्रिपाठी ने संगठन की ओर से इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने और दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा संगठन ने भी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की मांग को गंभीरता से लिया और अनुरागी पर कार्रवाई की। जन एक्सप्रेस ने मामले को प्रमुखता से उठाया था।
दरअसल, नगर पंचायत के स्वच्छता कार्यक्रम की असलियत लिखने से नाराज अध्यक्ष नगर पंचायत सरीला पवन राजा अनुरागी ने पत्रकार अमित दिवेदी व शैलेंद्र मिश्रा को एक साजिश के तहत घर बुलाकर कमरे में बंद कर लिया। कमरे में पहले से ही एक दर्जन लोग मौजूद थे। जैसे ही दोनों कमरे में अंदर घुसे, वैसे ही पहले से घात लगाये अनुरागी और उनके गुर्गों ने दोनों पत्रकारों पर हमला कर दिया। जिसमें हमलावरों में पवन अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी निवासी सरीला आदि लोग शामिल थे। इसमें तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताये जाते हैं। यही नहीं, दोनों पत्रकारों को जख्मी करने के बाद चेयरमैन व उसके गुर्गों ने पत्रकारों के हाथ में तमंचा थमाने के बाद उसका वीडियो बनाया। हमलावरों में अनुरागी का एक निर्वतमान लिपिक भी शामिल है।
पीड़ित दोनों पत्रकारों ने जरिया थाने जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस ने पवन राजा अनुरागी को गिरफ्तार भी कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *