कचहरी में वकीलों का धरना शुरू, जिला जज को बर्खास्त करने की मांग
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद न्यायालय में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। वही गाजियाबाद न्यायालय में कामकाज पूरी तरह ठप रखकर दो स्थानों पर धरना देते हुए अधिवक्ताओं ने जिलाजज को बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान धरना स्थल पर कई जिलों के अधिवक्ता प्रतिनिधि पहुंचे और गाजियाबाद अधिवक्ताओं के धरने को समर्थन दिया।
कचहरी में सुबह से ही धरना प्रदर्शन जारी है। सुबह 10 बजे वकीलों ने अदालत में जाने वाले सभी गेट बंद कर दिए। वकीलों की मांग है कि जिला जज को बर्खास्त किया जाए। बार एसोसिएशन गाजियाबाद का धरना बार परिसर में चल रहा है, जबकि जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद का धरना कचहरी में चौराहे पर जारी है।
धरने पर साथ मांगों का प्रस्ताव पास करते हुए साथ मांगों को रखा जिसमें घटना के निंदा करते हुए जिला जज गाजियाबाद का तबादला एवं निलंबन की मांग की। लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर फिर दर्ज करने की मांग की। आदि भक्तों पर किए गए मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाने की बात कही गई।
तथा लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाने की मांग करते हुए। 5 नवंबर को भी धरना जारी रखने की बात कही गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए वकीलों से एकता का परिचय देने की बात कही तो वहीं जिला जज के तबादले तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई। किस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव ने जिला न्यायाधीश के तबादला होने तक गाजियाबाद में धरना जारी देख रखने की चेतावनी दी। बता दे की 29 अक्तूबर को जनपद न्यायालय में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।
दीवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार को कोर्ट खुलने पर वकील हड़ताल पर हैं। वकील किसी मामले में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट खुली हैं और न्यायिक अधिकारी भी बैठे हुए हैं। लेकिन वकील कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट में अपने मामलों में आने वाले वादकारियों को तारीख मिल रही है।
बार काउंसिल आफ यूपी की जांच समिति पहुंची गाजियाबाद
बार काउंसिल आफ यूपी की जांच समिति भी कचहरी आई : बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की पांच सदस्यीय जांच समिति भी सोमवार को कचहरी में मौजूद रही। समिति में पूर्व अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, मधुसूदन त्रिपाठी, अरुण कुमार त्रिपाठी, अजय यादव और प्रशांत सिंह अटल शामिल किए गए हैं। समिति अधिवक्ताओं से बात कर अपनी रिपोर्ट चेयरमैन को सौंपेगी।
गाजियाबाद में दो स्थानों पर चला अधिवक्ताओं का धरना
बार सभागार के बाहर बार एसोसिएशन गाजियाबाद का धरना अलग से चल रहा है। सेल्स टैक्स बिल्डिंग के बाहर जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों का धरना चल रहा है। दोनों धरने में जिला जज पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। वकीलों ने कोर्ट कैंपस के अंदर जाने वाले सभी गेट पर ताला मारकर बंद कर दिया है।
मोदीनगर में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर
राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदी नगर ने भी अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को हड़ताल रखी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वशिष्ठ एवं सचिव संजय मुदगल के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें घटना की निंदा करते हुए जिला जज को बर्खास्त करने की मांग की गई तथा दोषी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के विरोध मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई। इस दौरान अध्यक्ष सुधीर वशिष्ठ ने गाजियाबाद बार एसोसिएशन को मोदीनगर अधिवक्ताओं की तरफ से समर्थन भी दिया।
गाजियाबाद तहसील में भी अधिवक्ताओं ने रखी हड़ताल
सदर तहसील में तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष योगेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में गाजियाबाद न्यायालय में अधिवक्ताओं लाठी चार्ज के विरोध में सभा का आयोजन किया और घटना की निंदा की। इस दौरान सचिव अरुण कुमार चौधरी ने 5 और 6 नवंबर को तहसील गाजियाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा भी गई।