Dainik Athah

महालक्ष्मी वर्ष 2024-25 में आपकी राशियों पर प्रभाव, जानिए आचार्य शिव कुमार शर्मा से

हिंदुओं का सबसे बड़ा उत्सव दीपावली का उत्सव इस वर्ष  31 अक्टूबर को  मनाया जाएगा आओ जानते हैं कि यह दीपावली वर्ष अर्थात महालक्ष्मी वर्ष  31 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2025 तक का समय आपके जीवन चक्र पर कैसा प्रभाव डालेगा?

मेष राशि

मेष राशि पर यह महालक्ष्मी वर्ष 204-25 अपनी कृपा बरसाने जा रहा है ।इस राशि वालों के लिए लगातार लाभ के अवसर आते रहेंगे। अन्यान्य स्रोतों से धन की वृद्धि होती रहेगी। पारिवारिक सदस्यों में वृद्धि होगी और आय के नवीन स्रोत बनेंगे। घर में मंगल कार्य हो सकते हैं। किंतु विशेष सावधानी यह है कि आप जोश में होश मत खो देना। निर्णय सोच समझ कर लेना ताकि भविष्य में आर्थिक हानि न उठानी पड़े।दीपावली पूजन के समय लाल वस्त्र पर पांच गुलाब के पुष्प रखें। उन पर 11 अभिमंत्रित कमलगट्टे रख कर के पूजन करें। उसके पश्चात उन्हें अपने पूजा स्थान या धन स्थान में रख दे।ऐसा करने से वर्ष भर महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र है और शुक्र पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है ।इस वर्ष स्वाति नक्षत्र की राशि तुला राशि के अंतर्गत आता है । इसलिए वृषभ राशि वालों के लिए भी यह महालक्ष्मी वर्ष अति उत्तम रहेगा। धन-धान्य में वृद्धि होती रहेगी। घर में भौतिक संसाधनों के वस्तुओं का आगमन होगा ।तीर्थ स्थानों में अथवा पर्यटन स्थान में जाने का अवसर मिलेगा । वाहन आदि सावधानी से चलाएं ।छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के योग बन सकते हैं।  इसलिए  सावधानी बरतें। इस वर्ष महालक्ष्मी पर्व पर दीपावली पूजन के समय 11 सफेद कोडियां सफेद रुमाल पर स्थापित करके पूजन करें और अगले दिन उन्हें अपने धन स्थान में रख दें ।चमत्कार पूरे वर्ष देखें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष पूरा मिश्रित फल देने वाला है ‌जहां धन के स्रोत बढ़ेंगे आय के संसाधन निर्मित होंगे ।वही अनावश्यक खर्चे भी बढ सकते हैं। घर में शुभ कार्यों में धन खर्च होगा। भूमि भवन का भी लेनदेन हो सकता है ।पैसे को सोच समझकर खर्च करें अन्यथा ऋण योग भी बन सकता है।दीपावली पूजन के समय मां भगवती लक्ष्मी के समक्ष कमल का फूल रखें। उसमें चांदी का सिक्का रख कर के लक्ष्मी जी का विधि विधान से पूजन करें और वह सिक्का  हमेशा अपने जेब में अथवा व्यापारिक  स्थान में  रखें ।धन की कमी नहीं रहेगी।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह महालक्ष्मी बर्ष बहुत ही व्यस्तता  भरा रहेगा ।जितना आप घूमेंगे, दौड़ेंगे ,परिश्रम करेंगे. धन उतना ही आपके पास आएगा। अनैतिक अथवा नंबर दो का पैसा भी आने की संभावना है। लेकिन ऐसे पैसे में महालक्ष्मी उल्लू  पर बैठकर आती है ।ध्यान रखना ऐसा पैसा शीघ्र ही अपनी निजी पूंजी भी गंवा देगा।। यात्रा के योग बनेंगे । विवाद आदि से दूर रहें न्यायालय से दूर रहें। महालक्ष्मी पूजन के समय पूजा घर में लक्ष्मी कोडियां पीले कपड़े में रखकर के पूजन करें और अगले दिन अपने मंदिर में अथवा तिजोरी में रखें ।तिजोरी धन-धान्य से भरी रहेगी।घर में खुशियों का संचार होगा एवं पारिवारिक  सदस्यों की वृद्धि की संभावना है।

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए यह समय बड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा । इस महालक्ष्मी वर्ष में परिश्रम के बाद पर्याप्त धन आएगा। घरेलू खर्चे बढ़ेंगे। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें । घर में भौतिक संसाधनों पर पैसा खर्च होगा ।वैसे भी सिंह राशि वालों पर लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं ।*उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मी:*शेर के समान परिश्रमी  मनुष्यों के पास लक्ष्मी स्वयं आती है ।इसलिए परिश्रम में कोताही न बरतें लक्ष्मी आपके पीछे पीछे आएंगी।लक्ष्मी पूजन के समय पांच अनार और पांच लाल गुलाब के फूल 21 लक्ष्मी कोड़ी लेकर के लाल रुमाल पर स्थापित करें और लक्ष्मी पूजन के समय उनको अर्पित कर देना। अगले दिन 5 अनार किसी मंदिर में दान कर दें और पुष्प भगवान जी को चढ़ा दे। लक्ष्मी कोडियां अपनी तिजोरी में रखें और वर्ष भर चमत्कार देखें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले इस वर्ष नित नई उर्जा से ओतप्रोत रहे़गे।उत्साह बढ़ा चढ़ा रहेगा। किंतु धन आगमन में रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। रुकावट को दूर करने के लिए हर शनिवार को गरीबों अथवा मजदूरों को भोजन खिलाएं। अथवा भोजन के लिए पैसे दान करें।घर में मंगल कार्य होंगे ।खर्च बढ़ा चढ़ा होगा।आप लक्ष्मी पूजन के समय पांच श्रीफल लेकर पीले कपड़े पर मां के सामने रखें पूजन करें। और अगले दिन अपने जेब में, तिजोरी में स्थापित कर दें और नित्य प्रति दर्शन करें।

तुला राशि

तुला राशि के नक्षत्र स्वाति नक्षत्र पर इस बार लक्ष्मी जी का पूजन होगा अर्थात तुला राशि वाले  व्यक्ति  उत्साह से ओतप्रोत रहेंगे ।धन भी प्राप्त मात्रा में आता रहेगा ।नौकरी पेशा वाले लोगों के आय में वृद्धि अथवा प्रमोशन होने की संभावना है। लक्ष्मी जी के विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए अपने गृह लक्ष्मी का विशेष ध्यान करना पड़ेगा अर्थात अपने घर की महिला सदस्यों को प्रसन्न रखना पड़ेगा।घर में मंगल कार्य होंगे और लंबी यात्राओं का भी  योग बन सकता है।लाल रुमाल पर दो कमल के फूल रखें चांदी का एक सिक्का या लघु एकाक्षी नारियल ले और उन फूलों की पंखुड़ियों में स्थापित करें। लक्ष्मी पूजन के पश्चात रात भर वहींं रहने दे ।प्रातः काल उनको अपनी तिजोरी में स्थापित कर लें।पूरे वर्ष भर खजाना भरा रहेगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए धन का आना और जाना लगातार बना रहेगा ।क्रोध पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें क्योंकि इस महालक्ष्मी वर्ष में बृहस्पति आप के चौथे स्थान में भ्रमण करेंगे। इसलिए न्यायालय संबंधी वाद विवाद से बचे रहें।किंतु साथ ही घर में वैवाहिक अथवा किसी पारिवारिक  नये सदस्य का आगमन होगा। घर में अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहें। जितना आप बड़ों की सेवा करेंगे, लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी को प्रसन्न दूर करें अथवा चोला चढ़ाएं लक्ष्मी जी और हनुमान जी कृपा सदैव बनी रहेगी।लक्ष्मी पूजा के समय 21 अभिमंत्रित कमलगट्टे पूजन के साथ ही रखें और अगले दिन में सफेद कपड़े बांध करके अपने धन के स्थान पर रख दें।

धनु राशि

धनु राशि वाले के लिए यह वर्ष महालक्ष्मी की कृपा का वर्ष रहेगा। वर्ष  भर शनि और बृहस्पति उत्तम अवस्था में रहेंगे ।चारों ओर से नवीन समाचार और धन आगमन के समाचार मिलेंगे ।किंतु क्रोध  पर नियंत्रण रखे और संयम रखेंगे तो धन ठीक-ठाक बना रहेगा नही तो अनावश्यक खर्चे आपको ऋणी बना सकते हैं।धनु राशि वालों को इस वर्ष  लंबी यात्राओं से बचना चाहिए। पारिवारिक उत्सवों में ही अपना इंजॉय करें ।लक्ष्मी पूजन के समय आप श्री यंत्र व कुबेर यंत्र तथा 11 गोमती चक्रस्थापित करके उनके भी पूजा करें। और हमेशा अपने पर्स में अथवा मंदिर में स्थापित करें ।नित्य दर्शन करें ।धन की वृद्धि होती रहेगी।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह  महालक्ष्मी वर्ष शुभ है। किंतु अनावश्यक तनाव रहेगा। बात बात में क्रोध उत्पन्न होगा ।इससे बचें रहेंगे तो धन के आगमन बनेंगे। किसी महिला सदस्यों की ओर से धन लाभ होगा और पारिवारिक माहौल में प्रसन्नता का भाव बनेगा।।राजनीति क्षेत्र में चल रही उठापटक आपके लिए अच्छी खबर ला सकती है। विशेषकर इस वर्ष अपनी आस्तीन  के सांपों से सावधान रहें। क्योंकि छिपकर हानि पहुंचाने वाले मित्रों की संख्या बढ़ सकती है ।लक्ष्मी पूजन के समय 10 ग्राम कालीमिर्च व एकाक्षी नारियल  मां के चरणों में रखें। पूजन करें और अगले दिन उन्हें काले कपड़े में रखकर अपने व्यक्तिगत सामान के स्थान पर रखें तो शत्रुओं से भी रक्षा होगी  और धन की वृद्धि होगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए इस वर्ष शनि लग्न/ द्वादश में रहेंगे और बृहस्पति भी उसी स्थान पर रहेंगे। क्योंकि शनि मकर राशि के स्वामी हैं इसलिए कुंभ राशि वालों को चमत्कारिक रूप से धन लाभ शुरू हो जाएगा  शनि नैतिक कार्य करने वालों को फर्श से अर्श पर ले जाता है।इसलिए शनि और बृहस्पति की उत्तम अवस्था को हाथ से न जाने दें‌ दान आदि करते रहे और नैतिक कार्यों से धन अर्जन करें।पूरे महालक्ष्मी वर्ष में धन का आगमन होता रहेगा ।ध्यान रखें किसी मजदूर तो गरीब पर क्रोध न करें उन्हें दान करते रहे।11 या 21 कमलगट्टे  व 11गोमती चक्र  लेकर उन्हें लक्ष्मी जी के चरणों में रखे हैं और अगले दिन उन्हें अपने पूजा स्थान अथवा मंदिर में रख दें।घर की तिजोरी यह अपने गले में ही रख सकते हैं। चमत्कारी रूप से लाभ होगा।

मीन राशि

मीन राशि वाले भी विशेष सावधानी बरतें  क्योंकि धन आगमन के साथ-साथ धन का खर्च भी बहुत होगा‌ इसलिए अपनी आदतों पर नियंत्रण रखें किसी को धन देते समय उसकी प्रोफाइल अवश्य देखें। क्योंकि आपके द्वादश स्थान में शनि और बृहस्पति का गोचर धन हानि करा सकता है ‌किंतु समय-समय पर धन लाभ के अवसर आएंगे और परिवार में मंगल कार्य होंगे। दो श्रीफल  वह 11 लाल गुंजा लेकर दीपावली पूजन पर मां के समक्ष चढ़ाएं।अगले दिन उन्हें अपने पूजा घर में अथवा तिजोरी में रखें ‌लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी और आप वाद विवाद से बचे रहेंगे।

आचार्य शिव कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *