Dainik Athah

Unnao: मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

अथाह ब्यूरो, उन्नाव। Unnao सोमवार की दोपहर बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित राइस मिल मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में विकास कार्यों को गति दी।

उन्होंने सांसद साक्षी महाराज के साथ बिजली, पानी, सड़क और गो संरक्षण, अस्पताल उच्चीकरण आदि 131.05 करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण और 24 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नाव(Unnao) क्रांतिकारियों की धरती है, आजादी के नायकों ने जो इतिहास रचा है, देश उसका ऋणी रहेगा। उन्नाव (Unnao) में प्रवासी श्रमिकों ने इतिहास लिखा, श्रमिकों ने हुनर का परिचय संकट के समय में दिया।

श्रमिकों को जिस स्कूल में क्वारंटीन किया गया,उसे चमका कर उन्नाव का नाम देश के पटल तक पहुंचा दिया।

कार्यक्रम स्थल को दो जोन और छह सेक्टर में बांटा गया। जिले में तैनात एसपी व एएसपी के अलावा दो अन्य जिलों के एएसपी, सभी सीओ मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहे।

सीएम की सुरक्षा में दो दर्जन इंस्पेक्टर व एसओ, 10 महिला एसआई व आधा सैकड़ा एसआइ, टीएसआइ, दो सैकड़ा हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के अलावा पीएसी भी लगाई गई।

131.05 करोड़ के बजट की जिले की 51 परियोजनाओं के लोकार्पण और कुल 24 करोड़ बजट वाले 17 का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *