Dainik Athah

विभाग आपसी समन्वय करते हुए बनाएं ‘डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान’: जिलाधिकारी

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आहुत
  • वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रेप स्टेज—1 लागू, प्रभावी कदम उठायें अधिकारी: इन्द्र विक्रम सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), दिल्ली कार्यालय के पत्र के क्रम में गंगा संरक्षण समिति के निदेर्शानुसार गाजियाबाद में ‘डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान बनाने हेतु भारतीय लोक प्रशासन संस्थान को कार्यदायी विभागों द्वारा अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध कराने के सम्बंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने उक्त ‘डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान’ को बनाने में सहयोग हेतु सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर निगम बैठक के दौरान जल प्रदूषण करने वालें सभी कारकों पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें फैक्ट्री, कारखानों, नाली, वाशिंग कम्पनी, घरों, कम्पनियों, नदी—नालों, तालाबों, खेतों आदि से आने वाले प्रदूषित पानी के उक्त नदी में गिरने के कारकों पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसके साथ ही जनपद में पेयजल सहित घरेलू एवं अन्य कार्यों में होने वाले जल का उपयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी।

जनपद गाजियाबाद मे कुल 06 हॉट-स्पॉट (साहिबाबाद, राजनगर एक्सटेशन, लोनी, भौपुरा दिल्ली बार्डर, वसुन्धरा, सिद्धार्थ विहार/कनावनी पुस्ता रोड) चिन्हित है, जिनके सम्बन्ध मे एक्षन प्लान तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित विभागों द्वारा एक्षन प्लान के अनुसार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 21 अक्टूबर के मध्य खुले मे निर्माण सामग्री भण्डारण/आवागमन किये जाने के दृष्टिगत 08 इकाईयों के विरूद्ध 23 लाख की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गयी है।

बैठक में डीएफओ ईशा तिवारी, प्रोजेक्ट एसोसिएट सिमरन यादव, विकास मिश्रा आरओ यूपीपीसीबी, श्रीनाथ पासवान जीएमडीआईसी, ईई पीडब्लूडी रामराजा, बीएसए श्री ओपी यादव, ईओ मोदीनगर, ईओ लोनी, ईओ डासना, डॉ.विधि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *