- हस्त नक्षत्र में रवि बुध जब चलते अपनी चाल
- आंधी, बरसात ,तूफान से जनता हो बेहाल
आश्विन मास में जब सूर्य हस्त नक्षत्र में आते हैं और उनके साथ बुध भी हस्त नक्षत्र में आ जाएं तो वर्षा के योग बनते हैं। आंधी, तूफान की भी संभावना रहती है 26 सितंबर को रात्रि 1:10 पर सूर्य हस्त नक्षत्र में आएंगे और 28 सितंबर को बुध भी रात्रि को 9:10 बजे हस्त नक्षत्र में आएंगे। ज्योतिष की भाषा में से हथिया योग कहते हैं। इस योग में वर्षा होना ,बादलों की गहमागहमी और ठंड बढ़ने का योग बनता है।
आचार्य शिवकुमार शर्मा के अनुसार सूर्य और बुध के हस्त नक्षत्र में आने पर हथिया योग बनता है। जिससे अनुमान लगाया जाता है कि 10 -15 दिन तक हल्की से भारी वर्षा होने की संभावना बनेगी अथवा बादल छाएं रहेंगे । कृषि वैज्ञानिक के अनुसार भी यदि हथिया योग में वर्षा अच्छी होती है तो धान की फसल उत्तम होती है और किसानो के घर समृद्धि आती है।
आचार्य शिवकुमार शर्मा , ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट।शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद