लोनी विधायक ने खुद जूस की दुकानों पर लाईसेंस किया चेक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बीते दिनों लोनी में एक जूस विक्रेता द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाकर पिलाए जाने से नाराज विधायक नंद किशोर गुर्जर गुरुवार को खुद सड़क पर उतर आए और एक विशेष समुदाय के लोगों की जूस की दुकानों पर जा धमके। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए बिना लाईसेंस के चलाई जा रही जूस की दुकानों को बंद कर लोनी से बाहर दिल्ली की खास कालोनियों में जूस बेचने की सलाह दी।
साथ ही चेतावनी दी कि यदि दुकानें न हटाई गई तो वह खुद दुकानें बंद करा देंगे। बता दें कि बुधवार को गाजियाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री ने विधायक से जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने की घटना का जिक्र किया था तथा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। गुरुवार को विधायक जूस की दुकानों पर पहुंच गए।
लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर खुद जूस की दुकानों पर लाईसेंस चेक करते देखे गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक एक जूस की दुकान पर जाते हैं और लाईसेंस के बारे में पूछते हैं। लाईसेंस न होने पर कहते हैं कि दिल्ली जाओ, वहां जूस पिलाओ। यहां लोनी में कोई जूस नहीं पीता, सब गरीब आदमी हैं। दिल्ली में पैसे वाले लोग रहते हैं, वो सब जूस पीते है जाओ दिल्ली।
बोले, सीलमपुर और मुस्तफाबाद जाओ: विधायक नंदकिशोर गुर्जर यहीं नहीं रुकते वह जूस सेंटर संचालक को दिल्ली में खास इलाके बताते हैं, जहां उन्हें जूस पिलाना चाहिए। विधायक कहते हैं कि दिल्ली में सीलमपुर हो गया, मुस्तफाबाद हो गया, वहां जाकर जूस पिलााओ। वहां लोग बहुत हैं जूस पीने वाले, वैसे भी तुम्हारे पास यहां लाईसेंस तो है नहीं, जाईए दिल्ली जाईए।
बृहस्पतिवार को विधायक खुद पहुंचे जूस की दुकानों पर: विधायक का वायरल हो रहा वीडियो बृहस्पतिवार का ही है। लोनी के इंद्रापुरी इलाके में पिछले दिनों खुशी जूस सेंटर पर कथित तौर पर जूस में पेशाब मिलाए जाने के बाद हिंदू संगठन आए दिन जूस की दुकानों की जांच कर रहे हैं, लाईसेंस चेक कर रहे हैं और दुकानें बंद भी करा रहे हैं। बृहस्पतिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी समर्थकों के साथ जूस की दुकानों पर पहुंचे और मुस्लिम जूस विक्रेताओं को यहां से सामान समेटकर दिल्ली जाने की नसीहद दे डाली।
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा जनता ने उन्हें चुना है हम उनकी बात नहीं कहेंगे ति कौन कहेगा। अधिकारियों से कह दिया है यदि जल्द बिना लाइसेंस के जूस की दुकानें बंद नहीं हुई तो वह खुद सड़क पर उतर कर दुकान बंद कराएंगे।
व्रत और त्यौहार आ रहे हैं, फिर घटना हुई तो …
और ये जो हरकत करते हैं ना आप लोग, आप ही के भाई बंधु हैं ना वो। आपका रिश्तेदार था जिसने से पेशाब डाला। सुन लीजिए, सबके व्रत आ रहे हैं, त्यौहार आ रहे हैं, फिर इस तरह की घटना होगी। ना तुम पर लाईसेंस है, हम एफआईआर कराएंगे। विधायक ने कहा जूस में पेशाब वाली घटना के बाद से लोनी में कोई जूस नहीं पी रहा।