- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- दिल्ली-मेरठ एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन प्रतिबंधित, प्रवेश करने पर बीस हजार रूपये का चालान: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का गहनता से परीक्षण किया एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल अद्योग कुंज एवं रेस्ट ऐरिया जोकि एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के है जिन पर विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य पूर्ण न कराये जाने पर रोष प्रकट किया गया। जिसके कारण कार्य पूर्ण न होने के सम्बन्ध में सूचना एन०एच०ए०आई० के मुख्य प्रबन्धक को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। पुराना बस स्टैण्ड ब्लॉक स्पॉट पर जो सुधार कार्य कराये गये थे, वह क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिनका निरीक्षण नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा करते हुए पुनः कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। सहायक पुलिस उपायुक्त, यातायात द्वारा निरीक्षण करने के उपरान्त कई स्थल चिन्हित किये गये जिन पर दुर्घटना घटित हुई हैं जिनकी सूची समस्त कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार से सड़क दुर्घटना ना होने पाए। यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही के कारण किसी के जीवन पर भय आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है, यदि कोई दोपहिया वाहन इन एक्सप्रेस वे में प्रवेश करते हैं तो उनका न्यूनतम रूपये 20,000/— का चालान किया जायेगा।बैठक में गम्भीर सिंह,एडीएम (प्रशासन), पीयूष एडीसीपी (ट्रेफिक), रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, अमित राजन राय, एआरटीओ (प्रवर्तन), राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), एस०पी० मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, लवकेश कुमार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गौरव मल्होत्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, एन०सी०आर०टी०सी०, बीएसए ओ पी यादव, सीमा शिवहरे, एआरएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति रहें।