अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने आयोजित किया जन्माष्टमी महोत्सव
अथाह संवाददाता
साहिबाबाद । अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ट्रांस हिंडन क्षेत्र साहिबाबाद द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में यूथ आईकॉन एवं युवा भाजपा नेता नीरज सिंह ने धर्मपत्नी संग हिस्सा लिया व सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी पर्व की शुभकामनाएं दी। जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण जीवन से अनेकों शिक्षाएं हमें मिलती है, भगवान श्री कृष्णा बाल रूप में मां के साथ मक्खन खाते हैं तो वही सुदर्शन चक्र उठाकर दुष्टोका नाश भी करते हैं। गीता के माध्यम से जहां धर्म का मूल मंत्र भगवान श्री कृष्ण ने दिया है वही मानव जीवन को एक नई दिशा भी भगवान श्री कृष्ण के जीवन से मिलती है।बच्चो द्वारा बहुत ही सुंदर कृष्णलीला का मंचन किया गया,उक्त कार्यक्रम में रूबी अग्रवाल,अखिल भारतीय संगठन अध्यक्ष नरेश बंसल,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,पूर्व महापौर आशु वर्मा, महासचिव आशिष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज गोयल, प्रीति चंद्रा राय,सविता अग्रवाल एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।