- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
- 151 शिकायतों में 14 का मौके पर निस्तारण
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में माह के तृतीय शनिवार को ”सम्पूर्ण समाधान दिवस” मनाया गया।मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें 67 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ अखिलेश मोहन, एसडीएम डा.पूजा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।लोनी तहसील में एसडीएम राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 51 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसीपी लोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सदर तहसील में एसडीएम सदर अरूण दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 33 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों सहित अन्य शिकायतकर्ताओें की शिकायतों को पढ़ा और सुना, जिसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक कार्य को करने में वक्त लगता है, हमारी प्राथमिकता हैं कि हर कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न हो जाए, ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका निराकरण ना किया जा सके, कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में समय लगता है, जिसके लिए धैर्य रखने की आवश्यकता है।