कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा करेंगे शहीद स्थल मनन धाम में ध्वजारोहण: इन्द्र विक्रम सिंह
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज के सम्बंध में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी/ विभागाध्यक्ष अपने कार्यलय पर सुबह: 08:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा पूर्वाहन 11:00 बजे, शहीद स्थल निकट मनन धाम में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों/ परिजनों सहित अन्य गणमान्य को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जनपद के नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, ग्राम पंचायतों सहित अन्य ब्लॉकों एवं कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वाद—विवाद, निबंध सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई जायेगी। जनपद में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अस्पतालों, कुष्ठ रोग आश्रम व कारागार में फल वितरण किया जायेगा।
बैठक में सभी एडीएम, एसडीएम, सीटीओ, श्री आरपी सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, श्री ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स सहित सभी विभागों के अधिकारी/ अध्यक्ष / प्रतिनिधि उपस्थित रहे।