गाजियाबाद। महानगर इंटक कांग्रेस अध्यक्ष शुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बस अड्डा स्थित आहूजा पंप पर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लिखी हुई तख्तियां हाथो में लेकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व सांसद सांसद सुरेंद्र गोयल और पूर्व मंत्री सतीश शर्मा भी शामिल हुए।पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार तेल के दाम बढ़ कर जनता की जेब पर डाका डाल रही है इस सरकार में किसान और आम आदमी सब परेसान है अब इस सरकार को स्तीफा दे देना चाहिए।पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी में तेल के दाम बढ़ाने का मतलब है कि सरकार को जनता से कोई सरोकार नही है सरकार अपना इकबाल खो चुकी है। जिला अल्पसंख्यक अश्याक्ष नसीम।खान ने कहा कि सरकार के विरुद्ध जो बोलता है उसे वो जेल भेजती है जिसके लिए हैम।कांग्रेसी तैयार है हैम तेल।की कीमतों के विरोध करते रहंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा,इंटक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सुशील गुप्ता, दाऊ दयाल शर्मा, गगनदीप सिंह, प्रशांत गौर, पीयूष शर्मा, राम कुमार शर्मा, संजीत सिंह, कपिल धीमान साहिबाबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष अहसान अली,महिला कांग्रेस नेता सविता गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अर्चना दास आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।