Dainik Athah

सांसद राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री को लिखा पत्र

अथाह संवाददाता
मोदीनगर
। रालोद के बागपत सांसद राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडावलिया को पत्र लिखकर राज चौपला स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपग्रेड किए जाने के मामले में क्षेत्रीय और शाखा कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आईपी और आईडब्ल्यू के 100% पंजीकरण के साथ ईएसआई अधिनियम के अनुसार सभी प्रतिष्ठानों की पहचान करके मोदीनगर पश्चिमी यूपी के आईपी/आई डब्ल्यू के ईएसआई कवरेज को बढ़ाने की मांग की है। पत्र में 25 नवंबर 2020 को उठाए गए जवाब में श्रम पर संसदीय स्थाई समिति ने सरकार से एक नीति विचार करने के लिए कहा। जिसके माध्यम से केंद्र सरकार और कर्मचारी राज्य बीमा निगम बड़े राज्य में संचालित ईएसआई अस्पताल का नियंत्रण सुनिश्चित कर सके। तत्कालीन श्रम सचिव अपूर्व चंद्रा ने हाउस पैनल को बताया कि नीति में इस तरह के बदलाव से सरकार पर वित्तीय प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि अस्पताल नेटवर्क पहले से ही ईएसआईसी और केंद्र द्वारा वित्त पोषित है

ईएसआई 10 या अधिक व्यक्तियों को रोजगार देने वाले सभी गैर मौसमी कारखाने पर लागू होता है और अधिनियम की धारा 1(5) के तहत दुकानों होटल रेस्टोरेंट सिनेमा जिसमें पूर्वावलोकन थिएटर, सड़क मोटर परिवहन उपक्रम, समाचार पत्र प्रतिष्ठान, निजी चिकित्सा संस्थान शैक्षिक, शामिल है ’ उन्होंने कहा कि मोदीनगर यूपी पश्चिम के पंजीकृत आईपी/ आईडब्ल्यू और उनके आश्रित परिवारों के सदस्यों को उनकी वास्तविक आवश्यकता के समय सभी दवाओं की अच्छी गुणवत्ता सहित वांछित उपचार/ सर्जरी नहीं मिल रही है/ सभी प्रतिष्ठानों में आईपी/ आईडबल्यू का 100% पंजीकरण गायब है, जो ईएसआई अधिकारियों को लागू करने के कठोर रवैये के कारण गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए साथ सरासर अन्याय है, जिससे ईएसआईसी/ श्रम मंत्रालय को भारी राजस्व भी मिल रहा है’ उन्होंने इस मसले पर गभीरता से विचार कर मोदीनगर क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखकर आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *