Dainik Athah

पीएम- सीएम के नाम एक लाख हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन 12 को सौंपा जायेगा डीएम को

  • पाइप लाइन रोड पर कूड़े के पहाड़ का मामला
  • 15 अगस्त को होगा ग्रामीण पंचायत का आयोजन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
पाईप लाईन रोड भिक्कनपुर- महमूदाबाद की कृषि भूमि पर बने डम्पिग ग्राउंड से ग्रामीण जनता को हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन 12 अगस्त सोमवार को जिलाधिकारी को दिया जायेगा।
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भईया ने बताया कि पांच अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ग्रामीण जनता की ओर दिये जाने वाले एक लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। अब 12 अगस्त (सोमवार) को ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों को देखते हुए समिति के संचालक मंडल द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर अगले 12 अगस्त (सोमवार) को निर्धारित किया गया है।
सलेक भईया ने बताया कि शहरी कूड़े के पहाड़ के विरोध में 15 अगस्त को प्रस्तावित ग्रामीण पंचायत के स्थान, दिन एवं समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने पंचायत में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *