अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मुख्यालय शुभम पटेल का तबादला पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ होने पर पत्रकारों ने उन्हें शुभकामना देने के साथ ही विदाई दी।
बता दें कि आईपीएस अधिकारी शुभम पटेल गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी ग्रामीण के साथ ही ट्रांस हिंडन भी रह चुके हैं। वे वर्तमान में डीसीपी मुख्यालय के पद पर कार्यरत थे। उनका मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में स्थानातंरण हो गया। उनके स्थानांतरण के बाद पत्रकारों ने उन्हें नयी पारी के लिए शुभकामना देने के साथ ही गाजियाबाद से विदाई भी दी। इस मौके पर शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया तथा बुके एवं प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक ओझा, अशोक कौशिक, लोकेश रॉय, शक्ति सिंह, अनुज चौधरी, रोहित सिंह राजावत, सुनील गौतम आदि उपस्थित थे।
शुभम पटेल गाजियाबाद कमिश्नरेट में लंबे समय से थे और तीन चार्ज वाले मुख्य अधिकारियों में रहे।