पत्रकारों ने किया डीसीपी विवेक चंद्र यादव का विदाई समारोह
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ग्रामीण विवेक चंद्र यादव के विदाई समारोह में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही गाजियाबाद के पत्रकारों ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की। इसके साथ ही उनकी कार्यशैली की सराहना की। बता दें कि विवेक चंद्र यादव का तबादला गाजियाबाद से पुलिस मुख्यालय लखनऊ किया गया है। रविवार को पत्रकारों ने उनके विदाई समारोह का आयोजन आरडीसी में किया। इस दौरान एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी, एसीपी रवि कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, भास्कर वर्मा, सूर्य बलि मौर्य, सिद्धार्थ गौतम एवं एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती ने उनके साथ अपने कार्यकाल की यादें ताजा करने के साथ ही उनकी कार्यशैली की जमकर सराहना की।
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने विवेक चंद्र यादव के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि कई मौकों पर वे एसीपी से पहले मौके पर पहुंंच जाते थे। उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है। विवेक चंद्र यादव के किसी भी घटना पर मौके पर पहुंचने के बाद वे निश्चिंत हो जाते थे कि अब वे सबकुछ संभाल लेंगे। इस दौरान उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन करने के साथ ही प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकारों में अशोक कौशिक, अशोक शर्मा, दीपक भाटी, संदीप सिंघल, शक्ति सिंह, अशोक ओझा, गौरव शशि नारायण, अनुज चौधरी, लोकेश राय, चंदन राय, तेजश चौहान, संजीव शर्मा, योगेन्द्र सागर, रोहित सिंह राजावत, सोनू अरोड़ा, मयंक गौड़, पीयूष गौड़, हिमांशु शर्मा, राहुल शर्मा, करणवीर कश्यप, सुनील गौतम, आकाश गर्ग, तौषिक कर्दम, संजीव शर्मा, एमजे चौधरी, अफसर चौधरी, उदयवीर सिंह, इरफान सैफी, शहजाद, नितिन, नरेश, मुकेश कर्दम, वरुण समेत अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा ने किया।