- डम्पिग ग्राउंड के विरोध में चल रहे
- एक पेड़ नगर निगम के नाम, वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत 28 जुलाई को होगा, वृक्षारोपण
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में चल रहे एक लाख हस्ताक्षर अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। अब तक करीब 12 हजार हस्ताक्षर हो चुके हैं।
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भइया ने बताया कि जहां एक ओर गांव गांव में समिति के प्रतिनिधि घर घर दरवाजे पर दस्तक देकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करा रहे हैं, कल शाम तक हुए 11700 हस्ताक्षर। वहीं शुक्रवार को निगरानी कमेटी के सदस्यों शिवराज सिंह त्यागी, छत्रपाल बिधूड़ी, मास्टर प्रवीण त्यागी, कृष्ण देव आर्य प्रधान, दक्ष नागर ने गांव रेवड़ी रेवड़ा, हुसैन पुर, सुल्तानपुर, मिलक चाकरपुर, भिक्कनपुर, मकरेडा, भादौली, भोवापुर, नंगला मोहनपुर में हस्ताक्षर अभियान की प्रगति की जानकारी ली एवं सभी सम्मानित एवं वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर अभियान में सहयोग करने की अपील की। हुसैनपुर के पूर्व प्रधान सुबोध त्यागी, सुल्तानपुर में चौधरी मदनपाल नम्बरदार, चौ. राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान मनोज चौधरी, भोवापुर के प्रधान सुनील कुमार , अमित चौधरी प्रधान सहित अन्य ग्रामीणो से जनहित के इस कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया, जिस पर सभी ने हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए,साथ ही भिक्कनपुर, मानौली, शमशेर, अटौर, बहादुर पुर, मथुरापुर, भोवापुर,नंगला मोहनपुर, शाहपुर, भादौली गांव में भी इस अभियान ने जो पकड़ लिया है, महिला, पुरुष, युवा, किसान, मजदूर सभी बड़ी उत्सुकता से भाग ले रहे हैं।
ेउन्होंने बताया कि 28 जुलाई को विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद एवं डम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति भिक्कनपुर, (मुरादनगर) के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़, नगर निगम के नाम अभियान के अन्तर्गत डम्पिग ग्राउंड के पास वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा, जिसमें संचालन समिति के सभी पदाधिकारी एक पेड़, नगर निगम के नाम लगायेंगे।