सीएम योगी के निर्देश: 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से शुरू करें तैयारी
बैठक में 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भी हुई चर्चा, परिणामों की हुई समीक्षा
विधायकों- सांसदों ने उठाये विकास संबंधी मुद्दे, गन्ना भुगतान का मुद्दा भी उठा
अथाह ब्यूरो लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 में ही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री लगातार उत्तर प्रदेश में भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। इस दौरान जहां विकास योजनाओं को लेकर बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सभी को स्पष्ट संदेश है कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कील कांटे अभी से ही दुरुस्त करने शुरू किये जायें। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निवास पर मेरठ मंडल के भाजपा एवं रालोद विधायकों एवं सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा चुनावों के परिणामों को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान सभी से विधानसभा वार विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों को प्राप्त मतों को लेकर तुलनात्मक आंकड़े मुख्यमंत्री के समक्ष रखे गये। इसके साथ ही विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर भी बात की और प्रस्ताव दिये। सूत्रों के दौरान लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि जो अधिकारी भ्रष्ट है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये जिससे जनता में जहां अच्छा संदेश जायेगा, वहीं अधिकारियों पर भी लगाम लग सकेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि विधायक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं तो ऐसे में उनकी शिकायत के बाद कोई सबूत की आवश्यकता नहीं होनी चाहिये। उन्होंने लोनी क्षेत्र में मेट्रो विस्तार के साथ ही सड़कों का मुद्दा भी उठाया। बैठक के दौरान बागपत सांसद एवं विधायकों ने गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से किसानों का भुगतान प्राथमिकता पर करवाने के लिए इतना ही नहीं धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि उनके क्षेत्र में स्थित एक मात्र चीनी मिल दम तोड़ती नजर आ रही है। इस चीनी मिल में पेराई सत्र से पहले सभी प्रकार की दिक्कतों को दूर किया जाये। इसके साथ ही उनक समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने अपने विकास संबंधी प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री योगी के समक्ष रखे। सूत्रों के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने जहां लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाये। उन्होंने विधायकों एवं सांसदों से कहा कि वे बूथ और पन्ना प्रमुख तक पर नजर रखें। जहां भी कोई कमी नजर आ रही है उसे तत्काल दूर करवाया जाये।
रालोद सांसद- विधायक भी रहे मौजूद बैठक में भाजपा के साथ ही रालोद के बागपत सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहे। यह पहली बार है कि समीक्षा बैठक में सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया। वे भी भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ ही मौजूद रहे।
बैठक के बाद जन प्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री योगी ने किया भोजन बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जप प्रतिनिधियो के संग भोजन भी किया। बैठक में कुछ विधायक उपस्थित नहीं थे। बताया गया कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण कुछ विधायक उपस्थित नहीं हो सके।