Dainik Athah

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को डीएम ने किया सम्मानित

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वाले स्वीप आइकॉन,स्वप्रेरित स्वयंसेवक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, सोशल मीडिया कार्मिक, बेसिक शिक्षा विभाग की स्वीप टीम,इंटर कॉलेज, स्नातक /स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास किया लेकिन हमें आत्म मंथन एवं समीक्षा की आवश्यकता है कि हम अपने प्रयासों को कैसे बेहतर परिणाम देने वाले बना सकते हैं। आप सबके साथ-साथ जिलाधिकारी के रूप में मैं स्वयं की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करता हूं कि आगामी निर्वाचनों में हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनपद को एक सम्मानजनक स्थिति में लाकर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए बच्चे, युवा, वृद्ध ,दिव्यांग और अधिकारी सभी को अभी से कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभागार में जो लोग उपस्थित नहीं है उनके प्रति भी मेरी भावनाएं एवं संवेदनाएं अत्यधिक हैं जिन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया है लेकिन उनका नाम सूची में किसी भी कारण से छूट गया है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं और अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना सहयोग सदैव बनाए रखें।

सर्वप्रथम स्वीप आईकॉन ललित जायसवाल को उनकी भूरी भूरी सराहना करते हुए सम्मान पत्र भेंट किया गया। इसके बाद जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव , जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय, जिला समन्वयक माध्यमिक पवन कुमार भाटी, डीसी रुचि त्यागी एवं कुणाल मुद्गल। इनके साथ-साथ गुरुकुल द स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी, द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, लाजपत राय कॉलेज, एमएमएच कॉलेज, शंभू दयाल डिग्री कॉलेज आदि अनेक इंटर, स्नातक/ स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रिंसिपल/ स्वीप प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इतने प्रयास नहीं किए जाते तो मतदान प्रतिशत इससे भी काम रह सकता था किंतु सभी के साझा प्रयासों से निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान संभव हो सका इसके लिए आप सभी एवं गाजियाबाद के मतदाताओं का हृदय से आभार, आगामी निर्वाचनों में हम सभी बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। इस अवसर पर नितिन भारद्वाज, तनुज गंभीर, सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, यश पाराशर, विनीता त्यागी,शिवांगी गोयल, देवांकुर,वाणी शर्मा, अंशु सिंह, नीतू, रिचा बल्लभ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *