कुल 823 एकड़ क्षेत्र में मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स हब का है प्रसार, 455 एकड़ क्षेत्र को कोर एरिया के तौर पर किया जा रहा विकसित
-17.5 एकड़ क्षेत्र में कमर्शियल व एडमिनिस्ट्रेटिव फैसिलिटीज का हो रहा विकास, 350 एकड़ क्षेत्र में रेल यार्ड व अन्य प्रोजेक्ट्स पर हो रहा काम
कुल 7,064 करोड़ रुपए के व्यय से दादरी में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब को दिया जा रहा मूर्त रूप, ड्राय पोर्ट के तौर पर विकसित करने की परियोजना को मिली गति
वर्ल्ड क्लास फ्रेट हैंडलिंग कैपेसिटी का गढ़ बनेगा दादरी, गुड्स व रॉ मटीरियल्स के तेज ट्रांजिट का माध्यम बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की नई पटकथा लिख रही है। एक ओर, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ प्रदेश की तरक्की को गति दी है, जिससे अब दुनिया भर के निवेशक उत्तर प्रदेश को मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर देख रहे हैं। वहीं, प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की अवसंरचना विकास की गतिविधियों को गति दी जा रही है। इसी क्रम में, ग्रेटर नोएडा के दादरी में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) का विकास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुल 823 एकड़ के प्रसार क्षेत्र में फैले मल्टी मोडल लॉजिस्टिक हब में से 455 एकड़ क्षेत्र को कोर एरिया के तौर पर विकसित किया जा रहा है। जबकि, 17.5 एकड़ क्षेत्र में कमर्शियल व एडमिनिस्ट्रेटिव फैसिलिटीज तथा 350 एकड़ क्षेत्र में रेल यार्ड व अन्य प्रोजेक्ट्स पर कार्य हो रहा है। इन सभी कार्यों की पूर्ति और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सीएम योगी की मंशा अनुसार एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
7,064 करोड़ रुपए के व्यय वर्ल्ड क्लास फ्रेट हैंडलिंग फैसिलिटी बनेगा दादरी
सीएम योगी का विजन के अनुसार तैयार की गई कार्ययोजना दादरी में बन रहे मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब को वर्ल्ड क्लास फ्रेट हैंडलिंग फैसिलिटी के तौर पर विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह ड्राई पोर्ट की तरह काम करेगा जहां गुड्स व रॉ मटीरियल्स का तेज ट्रांजिट सुनिश्चित होगा। इसे देश के चुनिंदा सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसे 7,064 करोडज रुपए के व्यय से पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश के पूर्वी व पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर पर स्थित दादरी का मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब कंटेनर हैंडलिंग, वेयरहाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग, डी-स्टफिंग व स्टफिंग तथा वैल्यू एडेड पैकिंग जैसी सुविधाओं के सिंगल प्वॉइंट डेस्टिनेशन के तौर पर कार्य करेगा। रेल कनेक्टिविटी से जुड़े होने के कारण रेल प्लैटफॉर्म्स, कस्टम क्लीयरेंस, कार्गो सेपरेशन, ट्रक पार्किंग एरिया व हरित क्षेत्रों जैसी सुविधाओं से युक्त होगा।
पीपीपी माध्यम से हो रहा विकास
दादरी में एमएमएलएच को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माध्यम के जरिए विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है जिसे ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण व राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) की मॉनिटरिंग में गाइडलाइंस के अनुरूप पूरा किया जा रहा है। न्यू दादरी स्टेशन से एमएमएलएच बाउंड्री के लिए अप्रोच ट्रैक व रेल ओवर रेल (आरओआर) ब्रिज के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मास्टर डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर लिया है। वहीं, एमएमएलएच के अंतर्गत रेलवे ट्रैक्स व टर्मिनल स्टेशन के विकास के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) ने डीपीआर को स्वीकृति दे दी है। इसी प्रकार, अप्रोच ट्रैक के लिए लैंड एक्वायरिंग तथा सिग्नलिंग प्रक्रिया के लिए टेंडर डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं, ट्रंक इंफ्रास्ट्रक्चर बाउंड्री, रोड्स, कैनाल, ब्रिज, यूटिलिटी शिफ्टिंग तथा जल व विद्युत आपूर्ति की प्रक्रियाओं को भी विभिन्न चरणों के कार्यान्वयन के जरिए पूरा किया जा रहा है।