Dainik Athah

वाणिज्य कर विभाग नए आदेश के विरोध में व्यापारियों ने की बैठक


अथाह संवाददाता  गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद महानगर के व्यापारियों द्वारा आयोजित की गई बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार का व्यापारियों के उत्पीड़न का नया आदेश को लेकर जताया विरोध, जिसमें जीएसटी  के प्रावधानों के अंतर्गत  उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग करेगा सर्वे ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने बताया कि आयुक्त ,वाणिज्य कर ,उत्तर प्रदेश द्वारा 10 सितंबर को जारी एक परिपत्र के अनुसार , स्थानीय सचल दल  व्यापारियों की जांच करने के उपरांत तलाशी  अभियान चलाएगा। इस परिपत्र के अनुसार  हर माह वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा विभिन्न बिदुओं के आधार पर व्यापारियों की जांच करेगी।

इस परिपत्र का सबसे दुखद एवं अमानवीय पहलु यह है किं विशेष अनुसंधान शाखा एवं सचल दल का एक कोटा बना दिया गया है , यदि किसी क्षेत्र में राजस्व पूरा प्राप्त हो रहा है तबभी विशेष अनुसंधान शाखा एवं सचल दल अपने कोटा की जांच अवश्य करेगा। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ऐसे किसी भी निर्णय और कार्यवाही का पुरजोर विरोध करता है, अगर सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगती है, तो  प्रदेश का व्यापारी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करने को तैयार है। सरकारों की गलतियों को व्यापारी कब तक ढोएगा?  2016 में केंद्र ने नोटबंदी की थी उससे व्यापारी सम्भल भी नहीं पाया था।

कि 2017 में जीएसटी को लागू कर उसका व्यापार उलझा दिया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव तिलक राज अरोड़ा, जिला अध्यक्ष अशोक जिंदल, जिला महामंत्री अशोक शर्मा, महानगर महामंत्री सुनील प्रताप सिंह, युवा उपाध्यक्ष प्रदेश अमित जिंदल, प्रदीप सिंघल, पवन गुप्ता, भीष्म प्रताप जादौन, शोभित गुप्ता, बलदेव सिंह, कमल कुमार गर्ग, हरमीत सिंह, अतुल मित्तल निरंजन शर्मा आदि उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *