अथाह संवाददाता
लोनी। लोनी में प्रदूषण फैलाने वाली तीन फैक्ट्रियों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से फैक्ट्री चलाने वालों में हड़कंप है।
एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि जिलाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित एवं प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में बुधवार को लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एवं प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही राजस्व एवं आपदा विभाग तथा लघु सिंचाई विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कृष्णा विहार चौक गली नंबर 14 में ढलाई का काम करने वाली हशमैन, इसी कालोनी में स्थित प्लाट नंबर 51 1ें सात्विक मैटल्स जो सचिन बंसल की थी तथा जमीर की आर्यनगर स्थित एमके इंडस्ट्रीज जहां क्रोम निकिल प्लेटिंग का काम किया जा रहा था को सील कर दिया गया।
एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि लोनी तहसील क्षेत्र में अवैध एवं प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी।