अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोहिया नगर में बिजली के खंभे को हटाने के बाद उसे पर लगे विभिन्न इंटरनेट कंपनियों के तार सड़क पर ऐसे ही फैलाकर चले गए विद्युत कर्मी जिससे क्षेत्र के लोगों को आने जाने स्कूटर मोटरसाइकिल पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एक दो लोग तार के चपेट में आकर गिर भी गए थे। जिसकी सूचना जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से टैग की गई तो जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कुछ ही कुछ ही मिनटो में लोहिया नगर सी ब्लॉक फैले तार तत्काल हटवाने का निर्देश दिया तुरंत वहां से तार है गए।
बता दे की विद्युत विभाग द्वारा कुछ समय पहले लोहे के गले खाबो को हटाकर उसके स्थान पर सीमेंट के खंबे लगाने का कार्य किया गया था और उसे पर बिजली के तार शिफ्ट कर दिए गए थे। कुछ दिनों बाद बुधवार को लोहे के गले हुए खम्बो के हटाने के लिए विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खंबे हटाए गए किंतु खम्बो पर विभिन्न इंटरनेट कंपनियों के तार लगे थे और कॉलोनी के घरों में जा रहे थे जिनको काट कर सड़क पर फैला कर विद्युत विभाग के कर्मचारी चले गए। इसके बाद क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और वहां से निकलने वाले स्कूटर मोटरसाइकिल सवार कर में इलज ने लगे और कई लोग ऐसे में गिर भी गए। जिसकी सूचना फोटो सहित सोशल मीडिया पर डाली इसके बाद जिला अधिकारी में संज्ञान लेते हुए तत्काल सड़कों से तार हटवाने का काम किया। तत्काल हुई कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी का आभार व्यक्त भी किया है।