–अयोध्या को मॉडर्न सिविक एमिनिटीज व जीरो कार्बन एमीशन बेस्ड ई-व्हीकल्स से लैस करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
सीएम योगी के विजन के अनुरूप बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना को किया जा रहा क्रियान्वित, अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शुरू की तैयारी
100 नए ईवी गोल्फ कार्ट्स की सप्लाई, आॅपरेशन व मेंटिनेंस के साथ ही एडीए ओन्ड 50 ईवी गोल्फ कार्ट्स के संचालन के लिए भी एजेंसी निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) माध्यम से मांगे गए हैं आवेदन, जन्मभूमि पथ के 6 किलोमीटर के दायरे में श्रद्धालुओं की यात्रा का माध्यम बनेंगे ईवी गोल्फ कार्ट्स
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। योगी सरकार अयोध्या के विकास को लेकर नित नए प्रतिमान गढ़ रही है। अयोध्या को ‘ग्लोबल स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन’ के तौर पर वर्ष 2047 तक बड़े स्तर पर विकसित करने के साथ ही अयोध्या में स्वच्छ ऊर्जा व सौर ऊर्जा विकल्पों को भी तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। इसी क्रम में, सीएम योगी के विजन के अनुरूप अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने 100 अत्याधुनिक ईवी गोल्फ कार्ट्स से रामनगरी अयोध्या को लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 100 नए गोल्फ कार्ट्स की सप्लाई, आॅपरेशन व मेंटिनेंस के साथ ही एडीए ओन्ड 50 ईवी गोल्फ कार्ट्स के संचालन के लिए भी एजेंसी निर्धारण की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। योगी सरकार के इस निर्णय से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समेत अन्य दार्शनिक स्थलों तक जाने में सुविधा होगी।
आरएफपी माध्यम से मांगे गए हैं आवेदन
अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। उल्लेखनीय है कि एडीए ओन्ड 50 ईवी गोल्फ कार्ट्स समेत 100 नए आधुनिक गोल्फ कार्ट्स को 10 वर्षों के आॅपरेशन पीरियड के लिए कमीशन किया जाएगा। ये सभी ई-व्हीकल जन्मभूमि पथ के 6 किलोमीटर के दायरे में अपनी सेवाएं देंगे जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम यातायात की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य तौर पर साकेत पेट्रोल पंप से टेढ़ी बजार क्षेत्र के बीच इन ई-व्हीकल्स का संचालन होगा। वैसे, इस क्षेत्र में ई-रिक्शा चलते हैं, लेकिन उन्हें नियमित करना मुश्किल है। इसलिए, श्रीराम जन्मभूमि के निकटवर्ती क्षेत्र में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए आसान और व्यवस्थित आवागमन के लिए तथा अयोध्या नगर क्षेत्र में सार्वजनिक गतिशीलता को बढ़ाने की दिशा में यह प्रयास लाभप्रद होगा।
4 से 14 पैसेंजर्स की सिटिंग कैपेसिटी युक्त होंगे ईवी गोल्फ कार्ट्स
एडीए ओन्ड 50 ईवी गोल्फ कार्ट्स के संचालन के साथ ही जिन नए आधुनिक ईवी गोल्फ कार्ट्स को अयोध्या क्षेत्र में कमीशन किया जाएगा उनकी सिटिंग कैपेसिटी 4 से 14 पैसेंजर्स की होगी। इन कार्ट्स को टिकाऊ और सुंदरता के लिहाज से डबल पावर फाइबर बॉडी युक्त किया जाएगा। यह पर्यावरण के अनुकूल संचालन के लिए लिथियम आयन बैटरी बेस्ड होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यह आरामदायक कुशन वाली सीटों, सुरक्षा बेल्ट और आर्म रेस्ट से युक्त होंगे।
जीपीएस ट्रैकिंग से भी होंगे लैस
यह सभी गोल्फ कार्ट्स रियल टाइम मॉनिटरिंग व रूट आॅप्टोमाइजेशन के लिहाज से जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैस होंगे। इन सभी वाहनों की चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एजेंसी द्वारा विकसित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन वाहनों को अयोध्या विकास प्राधिकरण के लोगो को सम्मिलित करते हुए सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक डिजाइन युक्त किया जाएगा। एजेंसी यह भी सुनिश्चित करेगी कि गोल्फ कार्ट सभी प्रासंगिक स्थानीय नियमों और मानकों का अनुपालन होगा। गोल्फ कार्ट को निर्धारित आॅपरेशन पीरियड की अवधि में विस्तृत विनिदेर्शों के अनुसार ही कमीशन, आॅपरेशन व मेंटिनेंस की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।