Dainik Athah

प्रवर्तन जोन 2 में अवैध निर्माण पर चला जीडीए का पीला पंजा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जीडीए सीमांतर्गत किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन दो में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जोन 2 टीम ने निरीक्षण के दौरान मोदीनगर क्षेत्र में ग्राम बखरवा के खसरा सं0-253, 271, 272 पर संजय सरावत, आश्रेय जयंत आदि द्वारा लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में किये जा रहे अवैध निर्माण/विकास कार्य को सहायक अभियन्ता योगेश कुमार व अवर अभियन्ता योगेन्द्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, महेन्द्र कुमार एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा अवैध कालोनी में बिजली की लाईन को हटाने के लिये एसडीओ, विद्युत विभाग, मोदीनगर को अवैध निर्माण स्थल पर बुलाकर विद्युत लाईन हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते के आगे उनकी एक न चली। इस दौरान जोन प्रभारी ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाये तथा जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सुपरवाईजर स्टाफ यह सुनिश्चित कर ले कि अवैध निर्माण पर निगरानी रखें जिससे उक्त अवैध निर्माण कार्य पुन: प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्यवाहियां जारी रहेगी। उन्होंने कहा गाजियाबाद़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *