10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य योगाभ्यास आज कविनगर, रामलीला ग्राउण्ड में
गाजियाबाद। 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तर पर कविनगर, रामलीला ग्राउण्ड में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराये जायेगें एवं उसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, व्यापारियों, मीडिया बन्धुओं व अन्य सम्भ्रान्त लोगों से अपील करते हुये कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और योग से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों, थानों, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, विकास खण्डों, अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों व स्कूलों आदि स्थानों पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम कराये जायेगें।