Dainik Athah

गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा ने किया 5 वी प्लास्टिक सड़क निर्माण का शुभारंभ

गाजियाबाद। वार्ड 67 संजयनगर में होटल फार्च्यून से रहिसपुर गाँव मोड़ तक डबल रोड डेन्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए, महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया गया। निर्माण कार्य के शुभारंभ पर नगर आयुक्त डॉ दिनेश चन्द्र जी भी मौजूद रहे।

यह सड़क निर्माण अवस्थापना निधि द्वारा स्वीकृत किया गया था जिसकी लागत लगभग 118 लाख है और सड़क की लम्बाई 1500 मीटर मार्ग की चौड़ाई 12 मीटर है जिसमे वेस्ट प्लास्टिक 3622 किलोग्राम का प्रयोग किया गया हैंगर निगम द्वारा गाजियाबाद में यह 5 वी सड़क वेस्ट प्लास्टिक से बनाई गई है। यह सड़क 4 वार्डो को प्रभावित करेगी संजय नगर सेक्टर 23, गुलघर, रहिसपुर गाँव, न्यू फ्रेंड कॉलोनी, एवं अन्य कॉलोनीयों में आने जाने वाले लाखो लोगो को सुविधा मिलेगी, जिसके लिए पार्षद अजय शर्मा ने महापौर जी का धन्यवाद प्रकट किया और बताया कि यह सड़क लगभग 10 वर्षो से नही बानी है बस पेच कार्य करा दिया जाता है लेकिन महापौर के कार्यकाल में यह सड़क पूर्ण रूप से तैयार हो रही है और महापौर आशा शर्मा ने भी सड़क का भर्मण किया सड़क की गुणवत्ता की भी जांच कराई ओर अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि सड़क निर्माण में कोई भो लापरवाही ना हो,सड़क सामग्री भी अच्छी लगाई जाए ताकि सड़क आगे 10 वर्ष तक बनी रहे। इस दौरान पार्षद अजय शर्मा, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान, अधिशासी अभियंता देश राज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *