कमिश्नर से मिलने जा रहे पार्षदों ने हापुड़ रोड किया जाम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गरीब दम्पत्ति की गुमटी तोड़ने व मारपीट करने के आरोपी भाजपा पार्षद सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जेल भेजे गए पार्षद सुधीर के पक्ष में निगम पार्षद सड़कों पर उतर आए हैं। पार्षदों ने बुधवार को हंगामा करते हुए हापुड़ रोड जाम किया था गुरुवार को एक बार फिर पार्षद एकत्र होकर पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए भीषण गर्मी में भी सड़क पर बैठ गए जिससे यातायात बाधित हो गया। बाद में एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना ने दो दिन का समय देकर उन्हें वापस भेज दिया। इस दौरान पार्षदों की पुलिस से नौकझौक भी हुई। बावजूद इसके पुलिस ने पार्षदों की भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया। नगर निगम के काफी पार्षद सुधीर की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे तथा चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे।बतादें कि वार्ड 28 से पार्षद सुधीर कुमार ने खोखा डालकर परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब दम्पत्ति राम सीता के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद साहिबाबाद पुलिस पीड़ित दम्पत्ति की शिकायत पर पार्षद को गिरफतार कर लिया। पार्षद वह भी सत्ताधारी भाजपा का उसकी गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को दर्जनों पार्षद व कार्यकर्ता महापौर आवास पर एकत्र हुए तथा अपना रोष जताया।
देर शाम तक महापौर कार्यालय पर बैठक का दौर चलता रहा। देर शाम को पार्षदो ने पुलिस आयुक्त के यहां कूच किया, हालांकि पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोक दिया था जिसके बाद हापुड़ रोड पर जाम लगा दिया। एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना ने गुरुवार सुबह बातचीत का आश्वासन दिया था जिसके बाद वह वापस लौट गए। गुरुवार को एक बार फिर पार्षद एकत्र होकर पुलिस कमिश्नर से मिलने की जिद लेकर कार्यालय पहुंचे। बातचीत का हल न निकलने पर पार्षद रोड पर ही धरने पर बैठ गए। पार्षद सुधीर की रिहाई की मांग के साथ धाराएं हटाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर गरीब दम्पत्ति के पक्ष में ठेली पटरी व खोखा वाले एकजुट हो रहे हैं।