दसवीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास
बागपत के छात्र-छात्रा 10वीं 12वीं के टॉपर
लखनऊ । कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। कक्षा 12 में अनुराग मलिक और कक्षा 10 में रिया जैन ने पहला स्थान हासिल कर यूपी टॉप किया है। दोनों ही टॉपर एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं। अनुराग मलिक ने पहला स्थान 97% के साथ हासिल किया वह श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के छात्र है,जबकि श्रीराम एस एम इंटर कॉलेज की ही रिया जैन ने 96. 67% अंकों के साथ यूपी टॉप कर दोनों छात्राओं ने अपने कॉलेज का देश में गौरव बढ़ाया है।,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हाई स्कूल का रिजल्ट 83.71% रहा. जिसमें 79.8 8% लड़के और 87% लड़कियां पास हुई है। हाई स्कूल में रिया जैन पुत्री भरत जैन बागपत ने 96. 67% अंक प्राप्त कर यूपी टॉप किया है, जबकि अभिमन्यु वर्मा 95.8% के साथ दूसरे और योगेश प्रताप सिंह 95.5% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल में 2772656 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 2309802 स्टूडेंट्स पास हुए। इसी के साथ 12वीं का कुल रिजल्ट 74.63% रहा इसमें 81.96% लड़कियां उत्तीर्ण हुई है और लड़कों के पास होने का परिणाम 68.88% है, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बागपत के अनुराग मलिक रहे जिन्होंने 97% अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह है उन्होंने 96% अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला है उन्हें 94.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटर में कुल 2586349 परीक्षार्थियों ने भाग लिया इसमें 1854099 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।लोक भवन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा के इस बार इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 2586350 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 18 लाख 54 हजार 99 अभ्यर्थी सफल रहे इस तरह 10 बोर्ड परीक्षा 2020 में सफलता प्रतिशत 745 65% लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी है धर्मवीर की परीक्षा में लड़कों से 13% ज्यादा लड़कियां पास हुई है । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि इस बार योगी सरकार टॉपर्स को एक लाख रुपए और लैपटॉप देगी साथ ही सरकार टॉपर्स के नाम पर उनके गांव और मोहल्ले में पक्की सड़क का निर्माण कराएगी। हाई स्कूल की परीक्षा में बड़ौत बागपत की रिया जैन ने 96.7 67% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने 97% के साथ यूपी टॉप किया है। टॉपर्स छात्रों को योगी सरकार एक लाख रुपए और लैपटॉप देकर उत्साह वर्धन करेगी।