अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में लिए गए निर्णय के सापेक्ष कृत कार्यवाही के सम्बंधित प्रश्न किए गये। जिसमें जिलाधिकारी ने जाना कि गत बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गत बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण, जनपद की सड़क दुर्घटनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा, ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा, परिवर्तन कार्यवाही की समीक्षा, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच….. सहित अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा, के दौरान लिये गए निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाही को आज से 10 दिनों के अन्दर पूर्ण करने हेतु आदेशित किया और 10 दिन बाद बैठक में किए गये कार्यों को पूर्ण विवरण व कार्य की फोटो/वीडियों सहित रिर्पोट बैठक में प्रेषित करने हेतु आदेश दिए। साथ ही आदेशित किया कि बैठक में लिये गए निर्णयों के सापेक्ष कार्य समयान्तराल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में वीरेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त, राजेश श्रीवास डीआईओएस, ओम प्रकाश यादव बीएसए, रामराजा अधि.अभियंता, देशराज सिंह अधि.अभियंता, डी0के0शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।