अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिले के गंग नहर के तट पर निर्मित श्री दिगंबर जैन मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र पर आयोजित हो रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में तृतीय दिवस 32/64 व अर्घ समर्पित किए गए।
विधानाचार्य पंडित संदीप जैन सजल ने बताया कि अनेक स्थान से पधारे श्रावक श्राविका पूर्ण भक्त के साथ सिद्धों की आराधना कर रहे हैं।
संजय जैन गाजियाबाद ने बताया कि इस प्रकार का अनुष्ठान इस क्षेत्र पर प्रथम बार किया जा रहा है एवं आगामी 20 मई के दिन जीवन आशा हॉस्पिटल के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम बार भव्य रथ यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
आज मूलनायक मंशापूर्ण महावीर भगवान की शांत धारा करने का सौभाग्य नैतिक जैन सुपुत्र श्री अमित कुमार जैन मेडिकल वाले देहरादून को प्राप्त हुआ।
अनुष्ठान में अपना सानिध्य प्रदान कर रहें संस्कार प्रणेता आचार्य सौरभ सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया कि:- सिद्ध चक्र विधान में अनेक विधान समाहित है आज 64 रिद्धि धारी मुनिराजों की आराधना की जा रही है, जब मुनिराज तीनों योगो की एकाग्रता के साथ तप करते हैं तब अनेक प्रकार की ऋद्धियां उन्हें प्रकट हुआ करती हैं, जिनका लाभ श्रावक श्रमिकों को मिलता है।