अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। लगातार अवैध खनन की मिल रही शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए लोनी एसडीएम निखिल चक्रवर्ती के नेतृत्व में तहसील के अधिकारियों ने पचायरा स्थित यमुना नदी किनारे किए जा रहे अवैध खनन पर अचानक छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई और खनन करने वाले लोग आनंद फानन में भाग खड़े हुए। लेकिन वह लोग आगे दलदल में फस गए जिन्हें बाद में पकड़ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए बता दें कि लोनी ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में पचायरा में यमुना नदी में अवैध खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके मद्देनजर उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती के साथ तहसीलदार रजत सिंह उत्कर्ष तिवारी खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने रात्रि करीब 2:00 बजे अचानक छापा मारा।निरीक्षण के दौरान यमुना नदी में 02 जेसीबी मशीन, 02 ट्रैक्टर एवं 07 ट्रॉली मौके पर अवैध रूप से खनन करते हुए पाये गये। जॉच टीम को देखकर उक्त 02 जेसीबी मशीनो में से एक जेसीबी मशीन चालक, मशीन को लेकर दिल्ली की ओर भाग गया, जहाँ उक्त मशीन दिल्ली प्रदेश की सीमा के अन्तर्गत दलदल में फस गयी है। उक्त मशीन के संबंध में कार्यवाही हेतु दिल्ली पुलिस/प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।
जॉच टीम द्वारा मौके से 01 जेसीबी मशीन, 02 ट्रैक्टर एवं 07 ट्रॉली जब्त कर थाना ट्रोनिका सिटी की सुपुर्दगी में दी गयी है। जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दशा में अवैध खनन नही होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी अवैध खनन की गतिविधियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बतादें कि लोनी क्षेत्र में लंबे अरसे से अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है यमुना नदी का सीना चीरकर खनन माफिया रेत निकालकर गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे रहे हैं । कई बार अधिकारियों ने छापा मारा लेकिन खनन माफिया का काला कारोबार बंद नहीं हुआ। यही नहीं कई बार खनन माफियाओं ने अधिकारियों के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें अपने वाहनों से रौंदने की भी कोशिश की । राजनीतिक संरक्षण होने के कारण पुलिस प्रशासन खनन माफिया का आज तक बाल बांका नहीं कर सका है।