अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। विजय नगर जोन के डूंडाहेड़ा में स्थित 20 एकड़ जमीन को Nagar Nigam के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कब्जामुक्त करवा लिया। इस जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग सब्जी की खेती कर रहे थे। अब यहां पर गोशाला में रह रहे पशुओं के लिए चारा तैयार किया जाएगा।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके बाद शहर में ऐसे स्थानों की तलाश की जा रही है, जहां पर Nagar Nigam की जमीन पर कब्जा किया गया है।
अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडेय ने बताया कि डूंडाहेड़ा में Nagar Nigam की जमीन पर कब्जा करके वहां पर कुछ लोग सब्जी की खेती कर रहे थे। पूर्व में उनको ऐसा करने से रोका गया था, जमीन के चारो तरफ फेंसिग भी करवाई गई थी।
इसके बावजूद लोग जमीन पर कब्जा किए हुए थे। नगर आयुक्त के निर्देश पर बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर के जरिये जमीन की जोताई करवाई गई। कुछ लोग विरोध करने के लिए आए, उनको समझा दिया गया है कि Nagar Nigam की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
दोबारा कब्जे की कोशिश की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर हरे चारे की बुआई की जाएगी।