Dainik Athah

20 मतदाता जागरूकता पेंटिंगों से सुसज्जित हुई विकास भवन की दीवारें

डीएम ने किया पेंटिंगों का अवलोकन, कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से मतदाताओं में जागरूकता लाने के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अभिनव गोपाल नोडल अधिकारी स्वीप के नेतृत्व में स्वीप वॉल पेंटिग कम्युनिटी एक्टिवटी के अन्तर्गत गौरव बेदी गुरूकुल दा स्कूल, ज्योति गुप्ता श्रीराम युनिवर्सल स्कूल, डॉ.पूनम शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग/स्वीप कोर्डिनेटर की संचालन में विभिन्न स्कूलों, संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
स्वीप वॉल पेंटिग कम्युनिटी एक्टिवटी में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, जीजीआईसी विजयनगर, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, डीआईएस हरित, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रेज स्कूल इंदिरापुरम, आंचल वेलफेयर फाउन्डेशन, डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन, अमेठी इन्टर नेशनल स्कूल वसुन्धरा, नीव शक्ति संस्था, सिल्वर लाइन प्रेसटीज स्कूल, जेकेजी इन्टर नेशनल स्कूल विजयनगर, डीएलएफ पब्लिक स्कूल, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, रेडिकॉन स्कूल, श्री राम युनिवर्सल स्कूल द्वार एक—एक और डीपीएस गाजियाबाद मेरठ रोड व गुरूकुल दा स्कूल द्वारा दो—दो पेन्टिंग बनाई गई। कुल 20 पेंटिंगों से विकास भवन की दीवारों को मतदाता जागरूकता से युक्त पेंटिंगों से सुशोभित व सुसज्जित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने पेंटिंग करने वाले विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को विकास भवन के प्रवेश द्वार से कलेक्ट्रेट प्रांगण तक जहां से पेंटिंग शुरू हुई हैं तक स्वयं बस चलाई। पेंटिंग का अवलोकन किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को समझाया कि उन्हें अपने अभिभावकों, जानकारों एवं अपने आस—पास रहने वाले मतदाताओं को किस प्रकार मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान करवाना है। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ बालपन वाले हास्य व्यंग्य भी उनके द्वारा किए गए। सभी पेंटिंग को देखने के बाद जिलाधिकारी महोदय पत्रकारों से रू—ब—रू हुए।

पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं बस चलाकर लाने का क्या अभिप्राय था? जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मुझे गाजियाबाद जिले का निर्वाचन अधिकारी होने के नाते मेरा यह फर्ज बनता है कि मै सभी मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *