Dainik Athah

जन्म दिनांक के अनुसार भी जानिए नामांकन तिथि

  • चुनाव में नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त

गाजियाबाद। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। अब आरंभ होना है  प्रत्याशियों का नामांकन अर्थात विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने-अपने नाम का नामांकन कोर्ट में रजिस्टार के यहां कराएंगे।इसके लिए ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार कुछ तिथियां  व मुहूर्त शुभ मानी गई है, जो इस प्रकार हैं। तिथि- द्वितीया , तृतीया ,सप्तमी ,दशमी ,एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और पूर्णिमा।दिन -रविवार, सोमवार बुधवार, शुक्रवारनक्षत्र- अश्विनी ,रोहिणी, मृगशिरा आर्द्रा,उ.फाल्गुनी ,हस्त स्वाती, अनुराधा, उत्तराषाढ़ ,श्रवण ,घनिष्ठा उत्तरा भाद्रपद और रेवती । सूर्य की होरा और नवम ,दशम भाव प्रभावशाली होना चाहिए।उपरोक्त विवरण के अनुसार 28 मार्च से 4 अप्रैल तक जो विशेष मुहूर्त बनते हैं वे इस प्रकार हैं- 28 मार्च 2024-तृतीया तिथि,स्वाति नक्षत्र, प्रातः 10:36 बजे से 12:40 बजे तक द्विस्वभाव लग्न (मिथुन लग्न) होता है जो विजय योग बनाता है।29  मार्च का योग अच्छा नहीं है।30 मार्च दिन शनिवार,नक्षत्र अनुराधा सिद्धि योग, रंग पंचमी यह तिथि भी नामांकन के लिए  10:30 बजे के बाद बहुत अच्छी है।1 अप्रैल भी सामान्य योग है। उसके पश्चात 3 अप्रैल -बुधवार उत्तराषाढ़ नक्षत्र ,शिवयोग नामांकन के लिए अच्छा दिन है। 1:30 के बाद शुभ मुहूर्त है। विशिष्ट मुहूर्त 14:40 बजे से 16:57 बजे तक है।4 अप्रैल को भी सामान्य योग है उसमें भी नामांकन कर सकते हैं। उपरोक्त मुहूर्त के अलावा भी प्रत्याशी की जन्म तिथि अथवा जन्म लग्न के अनुसार विश्लेषण के बाद भी शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि , नक्षत्र के अनुसार नामांकन मुहूर्त देखा जा सकता है ।अंक विज्ञान के अनुसार जिन प्रत्याशियों की जन्मतिथि 1, 10, 19, 28 है,उनका मूलांक एक होता है। इनके लिए 28 तारीख को नामांकन करना श्रेष्ठ रहता है।जिन प्रत्याशियों की जन्म तिथि 3, 12 21, 30 होती है। उनका मूलांक 3 होता है ।उसके लिए 30 मार्च और 3 अप्रैल बहुत शुभ मुहूर्त है। एक और तीन मूलांक के अलावा जिन प्रत्याशियों की जन्म तारीख एक और तीन से  मित्रता रखती है वे भी इन तिथियों में नामांकन करा सकते हैं।जिनकी जन्म तिथि का योग 2 ,3 ,6 ,7, 8, 9 होता है, वे एक मूलांक के मित्र होते हैं अर्थात इन तारीखों में जन्मे प्रत्याशी 28 तारीख को नामांकन कर सकते हैं।जिन प्रत्याशियों का मूलांक 5, 6 और 9 है, वे तीन अंक के मित्र अंक हैं ।वे 30 मार्च या  3 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं।

आचार्य शिवकुमार शर्मा,ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *