Dainik Athah

डीएम ने अधिकारियों सहित किया मतदान पार्टियों के रवानगी स्थलों का निरीक्षण

वाहनों का किया जाए समय से अधिग्रहण, रख—रखाव का रखे ध्यान: जिला निर्वाचन अधिकारी
वाहनों की रवानगी सहित सभी बिन्दुओं का रखा जाए विशेष ध्यान: इन्द्र विक्रम सिंह

अथाह संवाददाता 

 गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ​चयनित मतदान पार्टियों की रवानगी स्थलों दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, टीला शहबाजपुर, लोनी उक्त स्थल से लोनी—53 के लिए, रामलीला मैदान कविनगर, गाजियाबाद स्थल से मुरादनगर—54, मोदीनगर—57 के लिए व केन्द्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर का ग्राउण्ड स्थल से साहिबाबाद—55, गाजियाबाद—56, धौलाना 58 के लिए रवानगी होगी, जिनका जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी/आरओ इन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त तीनों रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने कहा कि रवानगी के लिए चयनित वाहनों का समय से अधिग्रहण कर, रख—रखाव का ध्यान रखा जाए। उक्त स्थलों पर जहां भी गड्ढे हैं उन्हें तुरन्त भरवाया जाए। वाहनों की रवानगी के लिए क्रमवार तरीके से सूची बनाई जाए। जिससे की रवानगी में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही रूट चार्ट भी सावधानी से तैयार कर लिया जाए, जिससे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से वाहन अपने स्थान पर पहुंच जाए। इसके साथ ही रवानगी स्थलों पर निर्वाचनकर्मियों की सुविधा हेतु आवश्यक सुविधाऐं जैसे खाना, पानी, लाईट, शौच सहित अन्य की व्यवस्था की जाएं। जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सीडीओ, अपर नगरायुक्त, एडीएम ई, एडीएम सिटी, एडीएम एल/ए, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *