अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम को डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन नहीं मिल रही। निगम ने तीन स्थानों पर जमीन तलाश भी की। इसके बावजूद 40 एकड़ जमीन नहीं मिल रही।ऐसे में आने वाले दिनों में कूड़ा निस्तारण की समस्या हो सकती है।
शहर से रोजाना करीब 1400 मीट्रिक टन कूड़ा निकल रहा है। नगर निगम मौजूदा समय में पाइप लाइन मार्ग पर भिक्कनपुर गांव के पास कूड़ा डाल रहा है।लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोग डंपिंग ग्राउंड बंद कराने की मांग कर रहे हैं।पूर्व में भी इसका विरोध हो चुका है। कूड़ा निस्तारण के लिए निगम को यदि जमीन नहीं मिली तो कूड़ा निस्तारण में परेशानी आ सकती है। महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन तलाश की जा रही है।